बॉक्स ऑफिस पर तीसरी बार छा गए अजय देवगन, दृश्यम 2 ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

बॉक्स ऑफिस पर तीसरी बार छा गए अजय देवगन, दृश्यम 2 ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा
X
बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने धमाल मचा दिया है। आज इस रिपोर्ट में बात एक्टर की उन तमाम फिल्मों की करेंगे, जिनकी बदौलत अजय ने तीसरी बार बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगाई है।

Ajay Devgn Movie Earned 200 Crore: बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के लिए साल 2022 निराशा भरा रहा है, लेकिन अच्छे कंटेंट को फैंस हमेशा पसंद करते हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने इस बात को सच साबित कर दिया है। अभिनेता अजय देवगन के एक्टिंग करियर में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब उनकी किसी फिल्म ने डबल सेंचुरी कलेक्शन के मामले में बाजी मार ली है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि दृश्यम 2 के अलावा एक्टर की किस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है।

दृश्यम 2 ने किया 200 करोड़ का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस (box office) रिपोर्ट्स के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 ने कमाई के लिहाज से 23 वें दिन 200 करोड़ के कलेक्शेन का आंकड़ा पार कर दिया है। बताते चले कि फिल्म को देखने पहुंचे दर्शकों को दृश्यम 2 फिल्म का सस्पेंस बेहद पसंद आ रहा है। खैर बात अब बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय की उन फिल्मों की भी कर लेते हैं, जिनकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर अजय की तीसरी बार डबल सेंचुरी मारी है।

यहां पढ़े: दृश्यम 2 फिल्म के कलाइमेक्स ने जीता दर्शकों का दिल, एक क्लिक में पढ़ें फूल रिव्यू

एक्टर की इन फिल्मों ने बनाया कलेक्शन का रिकॉर्ड

अजय देवगन के फिल्मी करियर में कलेक्शन के मामले में दोहरी सेंचुरी मारने का दौर साल 2017 में आईं 'गोलमाल अगैन' (Golmaal Again) से शुरू हुआ था। इस फिल्म ने 24 दिनों के अंदर 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन अजय की लेटेस्ट फिल्म ने यह कारनामा महज 23 दिनों में कर दिखाया है। इसके अलावा साल 2020 में आईं उनकी फिल्म तान्हाजी (Tanhaji) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। बता दें की तान्हाजी ने कमाई के सिलसिले में काफी तेजी से दौड़ लगाई थी। फिल्म ने केवल 15 दिनों के अंदर 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। इस आधार पर कहा जा सकता है कि अजय देवगन ने तीसरी बार सिनेमाघरों में डबल सेंचुरी लगाई है।

Tags

Next Story