अजय देवगन 'भोला' बनकर सिनेमाघरों में मचाएंगे धमाल, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

Ajay Devgn Upcoming Film Bholaa: अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का जादू सिनेमाघरों में जमकर चल रहा है। इस बीच अजय ने एक और फिल्म का पोस्टर शेयर कर धमाल मचा दिया है। सोमवार की सुबह अजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bholaa) का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। इसकी टैगलाइन में लिखा गया है- 'An unstoppable force is coming' इसका मतलब होता है एक ऐसी आने वाली शक्ति जिसे रोका नहीं जा सकता है।
'भोला' फिल्म का मोशन पोस्टर आया सामने
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'भोला' तमिल भाषा में बनी 'कैथी' फिल्म की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को लीड रोल की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। उनके साथ तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। 'भोला' फिल्म को हिंदी दर्शकों के लिए खास तौर पर एक्शन मोड में बनाया गया है और सिनेमाघरों में फिल्म को 3डी में रिलीज किया जाएगा। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। अजय देवगन समेत मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर को साझा किया है।
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर
भोला फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने जानकारी दी कि फिल्म का टीजर 22 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल, देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार को भोला का टीजर रिलीज करने के साथ क्या मेकर्स इसकी रिलीज डेट का खुलासा करते हैं या नहीं। अजय की कुछ लेटेस्ट फिल्मों की बात करें तो अक्टूबर महीने में उनकी 'थैंक गॉड'( Thank God) रिलीज हुई थी। वहीं 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। दृश्यम-2 फिल्म ने कलेक्शन के मामले मेें ओपनिंग डे से ही काफी सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS