'Thank God' से अजय देवगन का दमदार लुक आया सामने, जानें कब रिलीज होगा ट्रेलर

Thank God Movie Poster: बॉलीवुड की फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बीच एक के बाद एक बड़ी मूवी के ट्रेलर सामने आ रहे हैं। इस बीच अब फिल्म इंडस्ट्री के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgan) भी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हैं। एक्टर की आगमी फिल्म का नाम 'थैंक गॉड' (Thank God) है। इससे उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। फैंस एक्टर की इस फिल्म के पोस्टर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अजय ने फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
फिल्म से अजय का फर्स्ट लुक आया सामने
फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन काला चश्मा पहने हुए राउडी लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही कोट सूट पहने हुए एक सिंहासन पर भी बैठे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत (Rakul Preet), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुए इस पोस्टर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। थैंक गॉड में अजय देवगन 'चित्रगुप्त' का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर के साथ ही एक और बड़ी खबर सामने आई है कि कल इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। जिसमे फिल्म के किरादारों की पहली झलक देखने को मिलेगी।
इस दिन रिलीज होगी थैंक गॉड मूवी
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की इस मूवी को 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि यह फिल्म एक लाइफ ड्रामा पर आधारित है जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही एक अच्छा मैसेज देने का काम भी करेगी। ऐसा पहली बार होने वाला है जब अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ सक्रीन शेयर करने वाले हैं। हालांकि रकुल प्रीत अजय के साथ तीसरी बार मूवी में साथ नजर आएंगी। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई और बड़ी फिल्मों मे भी नजर आएंगे, जिसमे चाणक्य (Chanakya), दृश्यम 2 (Drishyam 2), कैथी हिंदी रीमेक- भोला, मैदान, रेड 2 (Raid 2) और सिंघम 3 (Singham 3) जैसी अपकमिंग फिल्में शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS