सुपरस्टार अजित कुमार का Thunivu से धमाकेदार लुक आया सामने, यहां देखें पोस्टर

Thunivu First look Poster Out: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajeet Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म की वजह से सुर्खियों में हैं। दर्शकों को उनकी 61वीं मूवी का बेसब्री से इंतजार है। बीते कुछ दिनों से उनकी फिल्म के नाम की घोषणा होने की चर्चा शुरू हो चुकी है। मेकर्स ने फिल्म का नाम और फर्स्ट लुक शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
अजित की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर आया सामने
अजित कुमार ने अपने करियर में अब तक 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही अब उनकी अगली फिल्म का नाम भी सामने आ चुका है। बता दें कि अजीत कुमार की फिल्म का नाम Thunivu है। बोनी कपूर (Boney Kapoor) के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म के फर्सट लुक का पोस्टर उन्होंने ट्विटर पर साझा किया है। तमिल की मोस्टअवेटेड फिल्म के धमाकेदार ऐलान के बाद हर कोई इसे देखने के लिए उत्सुक हैं। फिल्म के निर्माता बॉलीवुड फिल्ममेकर बॉनी कपूर है। बीते साल ही उन्होंने वलिमै (Valimai) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म फैंस को दी थी।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ फिल्म का पोस्टर
पॉपुलर अभिनेता अजीत कुमार की अपकमिंग फिल्म का फर्सट लुक के सामने आने के बाद से ही यूजर्स ट्विटर पर इसे ट्रेंड करवा रहे हैं। इससे पहले भी एक्टर अजीत और निर्माता बोनी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के जरिए धमाल मचा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार अजीत ने दो महीने के बाइकिंग टूर के बाद फिल्म की शूटिंग एक बार फिर से शूरू की है।
Sauve, gritty and purposeful... Looks like this one is gonna be another tharamana thala sry #AK sambavam 🔥🎉
— Dr. T R B Rajaa (@TRBRajaa) September 22, 2022
Am I the only one who thinks that the idea behind the poster is the phrase "Dhillukku Dhuddu" 🧐#NoGutsNoGlory 🔥#ThunivuFirstLook #Thunivu pic.twitter.com/WoptnAjkcK
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS