Ajmer 92 Trailer: रिलीज होते ही Twitter पर ट्रेंड हुआ 'अजमेर 92’ का ट्रेलर, एक पत्रकार ने ऐसे किया 250 रेप की घटनाओं का खुलासा

Ajmer 92 Trailer: रिलीज होते ही Twitter पर ट्रेंड हुआ अजमेर 92’ का ट्रेलर, एक पत्रकार ने ऐसे किया 250 रेप की घटनाओं का खुलासा
X
फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड #Ajmer92Trailer कर रहा है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक पत्रकार बलात्कार की घटनाओं का खुलासा करते हैं।

Ajmer 92 Official Trailer out: फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड #Ajmer92Trailer कर रहा है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक पत्रकार अजमेर में हुए 250 बलात्कार की घटनाओं का खुलासा करते हैं। दो मिनट 45 सेकंड के ट्रेलर में 250 लड़कियों की बलात्कार और उनमें से कई की आत्महत्या की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।

जैसा कि ट्रेलर में देख सकते हैं कि फिल्म ‘अजमेर 92’ साल 1989 से 1992 में लड़कियों के साथ हुई बलात्कार की घटनाओं को उजागर करेगी। ट्रेलर की शुरुआत में एक शख्स पत्रकार से पूछ रहे हैं कि ये हमारी बहू का फोटो हैं, जरा देखकर बताइए कि उसके साथ बलात्कार तो नहीं हुआ है। इसके बाद फिल्म का ट्रेलर शुरू होता है, जिसमें पत्रकार एक पुलिस वाले से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप केवल उतना जानते हैं, जिनका आपने सुना और पढ़ा है। 1992 में अजमेर में क्या हुआ था। इसके बारे में आपको बताता हूं। वहीं ट्रेलर के अंत में एक लड़की पत्रकार को बताती हैं कि कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए उनकी न्यूड तस्वीरों को लीक कर दिया है। जिसके पास भी वो फोटो पहुंचती हैं, वो ही उनका रेप करते थे।

बदली गई फिल्म की तारिख

बता दें कि इस फिल्म को लेकर कुछ मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। हालांकि राजस्थान कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से मना कर दिया है। पहले यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 21 जुलाई को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में मनोज जोशी, करण वर्मा, जरीना वहाब, राजेश शर्मा और शालिनी कपूर समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें - Merry Christmas: कैटरीना कैफ की फिल्म का नया पोस्टर आया सामने, लिखा है- 'रात जितनी संगीन होगी, सुबह उतनी रंगीन होगी'

Tags

Next Story