Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की नई रिलीज डेट आई सामने, जानें अब कब होगी Release

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) की रिलीज डेट टाल दी गई है। पहले इस फिल्म को दिवाली 2024 (Diwali 2024) पर रिलीज किया जाना था। लेकिन, अब यह फिल्म साल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसको लेकर फिल्म मेकर्स ने सोमवार को बयान जारी किया है।
दरअसल, फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सफलता का क्रेडिट ऑडियंस को जाता है। हम 'हाउसफुल 5' के लिए भी इसी तरह की उम्मीद करते हैं। टीम इस फिल्म के लिए काफी तैयारी कर रही है। यह धमाकेदार कहानी है, जिसमें टॉप लेवल के वीएफएक्स (Top-Notch VFX) का इस्तेमाल किया जाएगा। इसलिए, हमने बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ पांच गुना Entertainment सुनिश्चित करने के लिए रिलीज को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। हाउसफुल 5 अब 6 जून 2025 को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
5 times the entertainment is on it's way! See you in cinemas on 6th June 2025 💥 #SajidNadiadwala's #Housefull5
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 4, 2023
Directed by @Tarunmansukhani @akshaykumar @Riteishd @WardaNadiadwala pic.twitter.com/2BqpSoqZuj
बता दें कि अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ने 2010 में 'हाउसफुल' के लिए एक साथ आए थे। अब एक दशक से ज्यादा समय के बाद फ्रेंचाइजी अपनी पांचवीं किस्त के लिए फिल्म बनाने जा रही है। 'हाउसफुल 5' का निर्देशन 'दोस्ताना' फेम तरुण मनसुखानी ने किया है। इस फिल्म में रितेश देशमुख भी होंगे।
ये भी पढ़ें- Mudassar Khan Wedding: फेमस कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने रचाई शादी
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS