Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की नई रिलीज डेट आई सामने, जानें अब कब होगी Release

Housefull 5: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 की नई रिलीज डेट आई सामने, जानें अब कब होगी Release
X
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) की रिलीज डेट टाल दी गई है। पहले इस फिल्म को दिवाली 2024 (Diwali 2024) पर रिलीज किया जाना था। लेकिन, अब यह फिल्म साल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसको लेकर फिल्म मेकर्स ने सोमवार को बयान जारी किया है।

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) की रिलीज डेट टाल दी गई है। पहले इस फिल्म को दिवाली 2024 (Diwali 2024) पर रिलीज किया जाना था। लेकिन, अब यह फिल्म साल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसको लेकर फिल्म मेकर्स ने सोमवार को बयान जारी किया है।

दरअसल, फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सफलता का क्रेडिट ऑडियंस को जाता है। हम 'हाउसफुल 5' के लिए भी इसी तरह की उम्मीद करते हैं। टीम इस फिल्म के लिए काफी तैयारी कर रही है। यह धमाकेदार कहानी है, जिसमें टॉप लेवल के वीएफएक्स (Top-Notch VFX) का इस्तेमाल किया जाएगा। इसलिए, हमने बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ पांच गुना Entertainment सुनिश्चित करने के लिए रिलीज को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। हाउसफुल 5 अब 6 जून 2025 को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



बता दें कि अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ने 2010 में 'हाउसफुल' के लिए एक साथ आए थे। अब एक दशक से ज्यादा समय के बाद फ्रेंचाइजी अपनी पांचवीं किस्त के लिए फिल्म बनाने जा रही है। 'हाउसफुल 5' का निर्देशन 'दोस्ताना' फेम तरुण मनसुखानी ने किया है। इस फिल्म में रितेश देशमुख भी होंगे।


ये भी पढ़ें- Mudassar Khan Wedding: फेमस कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने रचाई शादी

Tags

Next Story