Akshay Kumar के पास है 260 करोड़ का पर्सनल प्लेन, वायरल रिपोर्ट पर फूटा खिलाड़ी का गुस्सा

Akshay Kumar Reaction on Viral Report: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है, जो अपने शांत और कूल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। ऐसा बहुत कम बार हुआ है, जब उन्हें किसी बात पर गुस्सा आया हो। मगर इस बार अभिनेता का क्रोध एक वायरल रिपोर्ट पर फूट गया है। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर एक पोस्ट भी साझा की है। रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।
अक्षय कुमार ने किया वायरल रिपोर्ट पर रिएक्ट
अक्षय कुमार अक्सर अपनी बात खुलकर बोलते हैं। इस बार खिलाड़ी कुमार ने जब अपने बारे में एक फेक रिपोर्ट पढ़ी तो उनका पारा हाई हो गया। हाल ही में उनको लेकर एक खबर में खुलासा किया गया था कि उनके पास 260 करोड़ रुपये का एक प्राइवेट प्लेन है, लेकिन अक्षय को ये झूठ बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इस बारे में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि बचपन में एक कहावत सुनी थी कि 'लायर लायर पैंट ऑन फायर' लेकिन सच में कुछ लोग आज भी बड़े नहीं हो पाए हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे कोई भी निराधार बात पसंद नहीं है। यदि कोई ऐसा लिखेगा तो मैं जवाब जरूर दूंगा।
Liar, Liar…pants on fire! Heard this in childhood? Well, some people have clearly not grown up, and I'm just not in a mood to let them get away with it. Write baseless lies about me, and I'll call it out. Here, a Pants on Fire (POF) gem for you. 👇#POFbyAK pic.twitter.com/TMIEhdV3f6
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 16, 2022
अक्षय की पोस्ट से ये बात हुई साफ
सुपरस्टार अक्षय कुमार की पोस्ट से इतना तो साफ हो गया है। उनके पास कोई प्राइवेट जहाज नहीं है। अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म रामसेतु का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस बार भी उनकी फिल्म को टक्कर देने के लिए एक बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है। दरअसल इस फिल्म का नाम थैंक गॉड हैं, जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इससे पहले अक्षय कुमार की रक्षाबंधन का क्लैश आमिर खान की लला सिंह चड्ढा से हुआ था। फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म कैसा प्रदर्शन कर पाती है, ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS