Thank God या Ram Setu तीसरे दिन किसने मारी बाजी!, यहां देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डाटा

Ram Setu VS Thank God: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म एक ही दिन 25 सितंबर को सिनेमाघरों में फेस्टिव सीजन में रिलीज हुई। राम सेतु (Ram Setu) और थैंक गॉड (Thank God) फिल्म में इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं, लेकिन इस बार बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म फिलहाल तक बाजी मारती नजर आ रही है। ओपनिंग डे पर ही अक्षय की फिल्म ने थैंक गॉड को काफी पीछे छोड़ दिया था। वहीं तीसरे दिन भी राम सेतु कमाई के मामले में आगे चल रही है।
'राम सेतु' ने कुल किया इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। हालांकि, राम सेतु से एक बार फिर अक्षय शानदार वापसी करते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन के कलेक्शन के बाद करीब 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.25 करोड़ की कुल कमाई की थी। वहीं बुधवार के दिन राम सेतु ने 11.40 करोड़ का कलेक्शन किया था। बॉक्स ऑफिस के शुरुआती डाटा के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म ने करीब 7.80 करोड़ की कामाई अपने नाम कर ली है। हालांकि आगामी कुछ दिन फिल्म के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाले हैं।
'थैंक गॉड' फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' के कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर इसने 8.10 करोड़ का बिजनेस किया था। बुधवार के दिन केवल 6 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस प्रकार फिल्म की कमाई का आकड़ा अभी डबल नंबर तक नहीं पहुंच पाया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन फिल्म केवल 4 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है। फिलहाल तक तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई बड़ा कमाल नहीं कर सकी है। फेस्टिव सीजन में हर दिन अजय की फिल्म का कलेक्शन डाटा लगातार कम हो रहा है। इसकी वजह से अनुमान लगाया जा सकता है कि अब फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी करना बेहद कठिन होने वाला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS