हॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू करेगी Alia Bhatt, फर्स्ट लुक हुआ आउट

Alia Bhatt Hollywood Debue Movie: ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर रणबीर-आलिया की फिल्म कलेक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया हॉलीवुड में 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) से डेब्यू करने वाली है। यह मूवी साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने आलिया के फर्स्ट लुक का पोस्ट शेयर किया है। आलिया भट्ट ने भी मूवी से अपनी पहली लुक की पोस्ट को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है।
आलिया ने शेयर किया फर्स्ट लुक वीडियो
हार्ट ऑफ स्टोन में आलिया लीड रोल में नजर आएंगी। इसकी झलक टीजर में देखने को मिल रही है। यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमे गैल गैडोट और जेमी डोर्नन (Jamie Dornan) के साथ आलिया एक्शन मोड में सक्रीन पर दिखने वाली हैं। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपने फर्स्ट लुक का टीजर वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'हार्ट ऑफ स्टोन और कीया का फर्स्ट लुक जो साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर आ रही है।' टीजर वीडियो में हॉर्ट ऑफ को कहते हुए सुना जा सकता है कि स्टोन एक बड़ा प्रोजेक्ट है।
एक्शन मोड में दिखेगी आलिया भट्ट
फिल्म के फर्स्ट लुक में एक्शन के साथ इसके कुछ बिहाइंड द सीन को भी दिखाया गया है। वीडियो में सुनने को मिलता है कि फिल्म में आलिया का नाम कीया धवन है। ब्रह्मास्त्र फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये उनका पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट है। वहीं इस प्रोजेक्ट में एक्शन के साथ उन्हें काफी काम करना पड़ा। आलिया ने आगे बताया कि एक्शन समेत फिल्म की तमाम शूटिंग के समय मुझे इससे निपटने में काफी सावधानी बरतनी पड़ी। बता दें कि फिलहाल आलिया मैटनिटी लीव पर हैं और डिलिवरी होने के बाद वो एक बार फिर काम पर लौटेंगी। इसके बाद उन्हें कई अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग करनी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS