आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जल्द होगी रिलीज, संजयलीला भंसाली ने किया तारीख का एलान

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) हैं। यह फिल्म मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की हेड गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है। आलिया स्टारर यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक चैप्टर पर आधारित है।
Witness her reign in cinemas near you on 25th February 2022. 👑#GangubaiKathiawadi#SanjayLeelaBhansali @ajaydevgn @aliaa08 @prerna982 @jayantilalgada @PenMovies @saregamaglobal pic.twitter.com/SJ5myx1X3u
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) January 28, 2022
प्रतिष्ठित 72वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का बहुप्रतीक्षित विश्व प्रीमियर होगा। आलिया के अलावा फिल्म में अजय देवगन हैं। गौरतलब है कि फिल्म की यह तीसरी रिलीज डेट है। सबसे पहले फिल्म को 7 जनवरी को सिनेमाहॉल में उतारने का एलान किया गया था लेकिन उस समय आरआरआर 6 जनवरी को आने वाली थी जिसकी वजह से रिलीज डेट को टाल दिया गया था। इस दौरान भंसाली प्रोडक्शंस (Bhansali Productions) की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म की जानकारी दी गई है।
कैप्शन में लिखा है, "उसकी शक्ति, ताकत और लचीलापन देखने का इंतजार खत्म हुआ। लेकर आ रहे हैं #GangubaiKathiawadi की एक स्टेम-वाइंडिंग कहानी 6 जनवरी 2022 को आपके पास के सिनेमाघरों में।" वहीं बाद में 18 फरवरी को रिलीज किए जाने के लिए शेड्यूल किया था हालांकि कोरोना की तीसरी लहर की वजह से रिलीज रोक दी गई थी। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn), शांतनु महेश्वरी (Shantanu Maheshwari) और विजय राज (Vijay Raaz) भी अहम रोल में नजर आएगें। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा 'आरआरआर' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा आलिया रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS