एक-दूसरे के हुए रणबीर और आलिया, कंडोम ब्रांड ने दी शादी की बधाई- 'महफिल में तेरे हम न..फन तो नहीं'

एक-दूसरे के हुए रणबीर और आलिया, कंडोम ब्रांड ने दी शादी की बधाई- महफिल में तेरे हम न..फन तो नहीं
X
कपल को ब्रांड ड्यूरेक्स इंडिया ने 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म से 'चन्ना मेरेया' गाने के तर्ज पर बधाई दी और लिखा, "प्रिय रणबीर और आलिया, महफिल में तेरे, हम न रहें तो, फन तो नहीं है।"

5 साल तक डेट करने के बाद, बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बीते दिन 14 अप्रैल को शादी कर ली। दोनों एक इंटिमेट सेरेमनी में सात जन्मों के लिए एक-दुसरे के हो गए। आलिया और रणबीर ने पाली हिल बांद्रा स्थित अपने आवास वास्तु में हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी की। इस सेरेमनी में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अदार जैन-तारा सुतारिया, अरमान जैन-अनीसा मल्होत्रा ​​​​और कई अन्य लोग शामिल हुए। जब से उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, न्यूली मैरिड कपल के लिए बधाइयों का तांता लग गया है।

इंडस्ट्री के दोस्तों से लेकर उनके एक्स- दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​तक आलिया और रणबीर बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स (Durex) ने भी अपने स्टाइल में कपल को शादी की बधाई दी है। कपल को ब्रांड ड्यूरेक्स इंडिया ने 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म से 'चन्ना मेरेया' गाने के तर्ज पर बधाई दी और लिखा, "प्रिय रणबीर और आलिया, महफिल में तेरे, हम न रहें तो, फन तो नहीं है।"

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यूजर्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "तुम्हारा एडमिन कभी निराश नहीं करता।" दूसरे ने लिखा, "तुस्सी ग्रेट हो।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या मार्केटिंग लेवल है।" दूसरे ने कमेंट किया, "भाई! मुझे आलिया के पोस्ट से ज्यादा ड्यूरेक्स का पोस्ट पसंद आया।"

आलिया ने शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, "आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे घर पर, हमारी पसंदीदा जगह पर जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं। वहां हमने शादी कर ली। पिछले कुछ सालों से हमने कई यादें इकट्ठा की हैं और अब हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। हमारे जीवन के इस महत्वपूर्ण समय में प्यार देने के लिए धन्यवाद। आपके इस प्यार की वजह से हमारा यह खास पल और भी खास बन गया। लव, रणबीर और आलिया।"

Tags

Next Story