Brahmastra की सफलता के बाद रोमांटिक हुए आलिया-रणबीर, फोटोज हुई वायरल

Brahmastra की सफलता के बाद रोमांटिक हुए आलिया-रणबीर, फोटोज हुई वायरल
X
ब्रह्मास्त्र फिल्म की सफलता के बीच रणबीर-आलिया सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस रिपोर्ट में देखें कपल का लेटेस्ट फोटोशूट...

Alia Bhatt latest Photo: रणबीर-आलिया इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की सफलता के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। आयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी फिल्म ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की पूरी टीम ने प्रमोशन के लिए जमकर मेहनत की। इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस की कमाई पर देखा जा सकता है। हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर की एक फोटो वायरल हो रही है।

आलिया ने शेयर की पत्नी के साथ रोमांटिक फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते कुछ दिनों से फिल्म के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रही थी। इस दौरान कई बार ऐसा देखा गया कि रणबीर ने आलिया के साथ ढंग से बर्ताव नहीं किया। वहीं एक बार तो रणबीर को ट्विटर पर बॉयकोट का भी सामना करना पड़ा। जब उन्होंने आलिया को लेकर एक मजाक किया था, जो उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। हाल ही में जब आलिया रणबीर के बाल ठीक कर रही थी तो रणबीर ने अपना सिर पीछे हटा लिया था। इन सब के बीच अब आलिया ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों के बीच मजबूत बॉन्ड नजर आ रहा है। इस फोटो को देखने के बाद फैंस दोनों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

आलिया भट्ट पति संग हुई कोजी

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में आलिया अपने पति रणबीर कपूर के बेहद करीब नजर आ रही हैं। इस फोटो में आलिया और रणबीर ने आखें बंद की हुई है। साथ ही आलिया रणबीर को किस (Kiss) भी करती नजर आ रही है। दरअसल ये एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है, जिसमें कपल रोमांटिक मू़ड में नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है 'होम।' सोशल मीडिया पर फैंस फोटो को बेहद पसंद कर रहे हैं।

Tags

Next Story