आलिया भट्ट ने शेयर किया नाना के साथ आखिरी वीडियो, ऐसी दिखी एक्ट्रेस की बॉन्डिंग

Alia Bhatt Video With Grandfather: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाना नरेंद्रनाथ राजदान (Narendranath Razdan) का निधन हो गया है। सोनी राजदान (Soni Razdan) के पिता ने लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में अंतिम सांस ली। नरेंद्रनाथ का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। फैंस के साथ इस दुखद जानकारी को खुद एक्ट्रेस सोनी राजदान ने शेयर किया है। आलिया भट्ट ने भी अपने नाना के साथ एक रोचक और आखिरी वीडियो (Alia Bhatt Video With Grandfather) सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
आलिया के नाना का हुआ निधन
आलिया भट्ट ने एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल, यह वीडियो क्लिप एक्ट्रेस के नाना के 92वें जन्मदिन सेलिब्रेशन का है। इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को केक पर मोमबत्तियां जलाते हुए देखा जा सकता है। आलिया अपने नानाजी से उनके विशेष दिन पर कुछ शब्द शेयर करने के लिए भी कहती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हर समय मुस्कुराओ परिस्थिती कैसी भी क्यों ना हो।
ये भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का फर्स्ट लुक आउट, ऐसे दिखी रणवीर-आलिया की जोड़ी
आलिया ने नाना के लिए लिखा इमोशनल नोट
बी टाउन की क्यूट एक्ट्रेस आलिया ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे दादाजी। मेरा हीरो 93 साल की उम्र तक गोल्फ खेला, काम किया, सबसे अच्छा ऑमलेट बनाया, सबसे अच्छी कहानियां सुनाईं, क्रिकेट से प्यार किया, अपने परिवार से प्यार किया और आखिरी क्षण तक अपने जीवन में सभी के साथ प्यार बांटा। मेरा दिल दुख से भरा हुआ है, लेकिन खुशी से भी भरा हुआ है। क्योंकि मेरे नानाजी ने हमें काफी खुशी दी है और इसके लिए मैं धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं। हमें उनकी दी हुई रोशनी में रहने का मौका मिला।
एयरपोर्ट से वापस आई थीं आलिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर अपने नाना की खराब तबीयत के बारे में पता चला था। इस समय वो आईफा अवॉर्ड के लिए जा रही थी। लेकिन नाना की हेल्थ के बारे में पता चलते ही एक्ट्रेस आधे रास्ते से वापिस लौट आई थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS