Pushpa 2: आखिरकार शुरू हुई पुष्पा फिल्म के पार्ट 2 की शूटिंग, सेट से सामने आईं अल्लू अर्जुन की फोटो

Pushpa 2: आखिरकार शुरू हुई पुष्पा फिल्म के पार्ट 2 की शूटिंग, सेट से सामने आईं अल्लू अर्जुन की फोटो
X
साउथ की पॉपुलर फिल्म पुष्पा के डायलॉग को लोगों ने पसंद किया था, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में 'मैं झुकेगा नहीं' आया था। फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। अब फिल्म के सेट से अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Allu Arjun Photo From Pushpa 2 Shooting: साउथ के सुपस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) 'पुष्पा' फिल्म की सफलता के बाद से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। अब उन्होंने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल पीछले साल रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसके बाद से ही हर कोई फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग से अल्लू अर्जुन का एक फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुष्पा फिल्म के सीक्वल के रिलीज को लेकर अब तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इसकी शूटिगं शुरू हो चुकी हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज से पता चल रहा है। पुष्पा: द रूल के सेट से अल्लू अर्जुन की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो फिल्म के सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव क्यूबा ब्रोजिक के साथ दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोटो के अधार पर कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

रश्मिका मंदाना संग नजर आएंगे अल्लू अर्जुन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fahad Faasil) जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। वहीं 'पुष्पा द राइज' की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसकी सफलता का आलम इस कदर है कि जिस भी इवेंट में रश्मिका मंदाना जाती है, उनसे पुष्पा फिल्म के हिट सॉन्ग पर डांस जरूर करवाया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि अल्लू को सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव क्यूबा ब्रोजिक किसी सीन्स के बारे में विस्तार से समझा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि इसके रिलीज होने में एक या दो साल से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

पुष्पा के कई डायलॉग वायरल हुए थे

पुष्पा फिल्म के कई डायलॉग को लोगों ने पसंद किया था, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में 'मैं झुकेगा नहीं' आया था। इसके अलावा पुष्पा के किरदार में अल्लू अर्जुन के बात करने के तरीके और चलने के स्टाइल को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। फिलहाल फिल्म के अपकमिंग पार्ट 2 को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की फोटो जमकर सुर्खियां बटौर रही है।

Tags

Next Story