कपल ने रिक्रिएट किया 'रिमझिम गिरे' सावन, जो अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी ने असली बारिश में किया था शूट

कपल ने रिक्रिएट किया रिमझिम गिरे सावन, जो अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी ने असली बारिश में किया था शूट
X
बारिश का मौसम हों और 'रिमझिम गिरे सावन' (Rimjhim gire sawan song ) गाना कोई न सुने ऐसा हो ही नहीं सकता है। इस गाने पर झूमते हुए सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन की फिल्म का यह गाना रिक्रेएट करते हुए नजर आ रहे हैं।

Rimjhim gire sawan : बारिश का मौसम हों और 'रिमझिम गिरे सावन' (Rimjhim gire sawan song ) गाना कोई न सुने ऐसा हो ही नहीं सकता है। इस गाने पर झूमते हुए सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की फिल्म का यह गाना रिक्रिएट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आपकी यादें फिर से ताजा हो जाएंगी। इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।

दरअसल, यह गाना फिल्म मंजिल का है, जिसमें अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए थें। बुजुर्ग कपल ने उस लोकेशन पर ही गाने को रिक्रिएट किया है, जहां मौसमी चटर्जी (moushumi chatterjee) और अमिताभ बच्चन ने गाने की शूटिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और मौसमी ने यह गाना असली बारिश में शूट किया था। एक शो में मौसमी ने खुलासा करते हुए कहा कि उस समय वाटरप्रूफ लाइनर भी नहीं होते थे, बारिश की वजह से सारा काजल बह जाता था, जिसके बाद उसे फिर से सुखाना पड़ता था। उस समय गाने का शूट करना काफी मुश्किल से भरा था। यह गाना साउथ बॉम्बे की तीन लोकेशन पर शूट किया गया था।

आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

आनंद महिद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा कि ''यह एक जायज वीडियो वायरल हो रहा है, बुजुर्ग कपल ने फेमस गाने रिमझिम गिरे सावन को उसी लोकेशन पर रिक्रेएट किया है, जहां मिल का ओरिजिनल गाना शूट किया गया था। मैं उनकी सराहना करता हूं। वे हमें बता रहे हैं कि यदि आप अपनी कल्पना को उजागर करते हैं, तो आप जीवन को उतना ही सुंदर बना सकते हैं जितना कि आप चाहते हैं...!'

ये भी पढ़ें - Miss World: मिस वर्ल्ड जीतने के बाद गुमनाम हुईं 3 मॉडल, किसी ने बॉलीवुड से खुद बनाई दूरी तो कोई नहीं बना पाई अपनी जगह

Tags

Next Story