अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय रखती हैं इन महंगी गाड़ियों का शौक, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय रखती हैं इन महंगी गाड़ियों का शौक, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को गाड़ियों का बहुत शौक है और वह अपने ससुर यानी कि अमिताभ बच्चन की गाड़ियों से भी ज्यादा महंगी कार में चलती हैं। आज की इस स्टोरी में हम बात करेंगे इस एक्ट्रेस की गाड़ियों के बारें में...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर का लगभग हर सदस्य अपने आप में अनोखा है। जहां बिग बी (Bigg B) और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) दोनों ही अपने फेमस कलाकारों में से एक हैं। वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड (Miss World) का टाइटल अपने नाम किया था। इसके साथ ही उनके नाम 'हम दिल दे चुके सनम', 'मोहब्बतें', 'देवदास' और 'उमराव जान' जैसी कई हिट फिल्में दर्ज हैं। फिल्में हो या फिर पॉपुलैरिटी ऐश्वर्या किसी भी मामलें में महानायक से कम नही हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस गाड़ियों के मामलें में अमिताभ से कहीं आगे हैं।

ऐश्वर्या को गाड़ियों का बहुत शौक है और वह अपने ससुर यानी कि अमिताभ बच्चन की गाड़ियों से भी ज्यादा महंगी कार में चलती हैं। आज की इस स्टोरी में हम बात करेंगे एक्ट्रेस की गाड़ियों के बारें में...

1. मर्सिडीज-बेंज S500 (Mercedes-Benz S500)


एक्ट्रेस की इस कार की कीमत भारत में लगभग 1.41 करोड़ रुपए है। इस कार में 4.7-लीटर V8 बाई-टर्बो इंजन मिलता है जो 455 BHP और 700 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस कार का माइलेज 7.81kmpl है। कार 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है और 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी तक पहुंच सकती है।

2. लेक्सस एलएक्स 570 (Lexus LX 570)

भारत में ऐश्वर्या राय की इस कार की कीमत 2.32 करोड़ रुपए है। इसके माइलेज की अगर बात की जाए तो ये 1 लीटर 6.9 किमो की दूरी तय कर सकती है।यह कार 5.7L 3UR-FE V8 पेट्रोल इंजन देती है जो 362 BHP और 530 Nm का टार्क जनरेट करती है। कार 137 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है और 7.4 सेकेंड में 0-100 किमी तक पहुंच सकती है।


3. ऑडी ए8 एल (Audi A8 L)

इस कार में 3.0-लीटर V6 डीजल इंजन है जो 246 BHP और 550 Nm का टार्क जनरेट करता है और कार 12kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी देती है। कार 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है और 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी तक पहुंच सकती है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 1.87 करोड़ रुपए होगी।

4. मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी ( Mercedes-Benz GLS 350d)

भारत में इस कार की कीमत करीब 87.76 लाख रुपये है। इस कार में वी6, 4 सिलेंडर डीजल इंजन है जो कि 255 बीएचपी और 620 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है और कार 11.5 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी देती है। कार 222 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है और 4.1 सेकेंड में 0-100 किमी तक पहुंच सकती है।

Tags

Next Story