गणतंत्र दिवस पर अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में दी बधाई, तिरंगे के रंग से रंगी अपनी दाढ़ी

बॉलीवुड मेगास्टार और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने दमदार अभिनय और पर्सनैलिटी से अमिताभ बॉलीवुड में दशकों से राज कर रहे हैं। दिग्गज अभिनेता अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुडी हर अपडेट फैंस को देते हैं और लगातार उनसे रूबरू होते हैं। वहीं आज भारत अपना 73 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है ऐसे में मेगास्टार ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी एक विचित्र तस्वीर को शेयर करते हुए सभी को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं।
अमिताभ बच्चन ने तिरंगे दाढ़ी में एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, "गणतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं।" इस फोटो में महानायक ने अपनी दाढ़ी को तिरंगे के तीनों रंगों से रंगा है। वहीं इस फोटो को देख कॉमेडियन-होस्ट कपिल शर्मा अपनी हंसी को रोक नहीं सके और उन्होंने कमेंट में लिखा, "हाहाहाहा"। इसके अलावा अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने भी अभिनेता को बधाई दी और पोस्ट को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देने का सबसे प्यारा तरीका बताया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सर हाहा, बधाई देने का सबसे प्यारा तरीका, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!"।
T 4172 - गणतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएँ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/NImB6GRpIX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 25, 2022
इसके अलावा अमिताभ ने ट्विटर पर तीन पोस्टर का एक सेट और एक ग्रीटिंग मेसेज के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की। इनमें से दो पोस्टरों में अमिताभ को राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए देखा जा सकता है और तीसरे पोस्टर पर एक मेसेज है जिसमें लिखा है, "भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सद्भाव, विकास, समृद्धि और शांति के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। उज्जवल भविष्य। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!"।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS