Amitabh Bachchan की 'Goodbye' का नया गाना हुआ रिलीज, सॉन्ग सुन आप भी हो जाएंगे भावुक

Amitabh Bachchan की Goodbye का नया गाना हुआ रिलीज, सॉन्ग सुन आप भी हो जाएंगे भावुक
X
गुडबाय (Goodbye) फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने जारी किया था। इसके बाद अब फिल्म का गाना 'जयकाल महाकाल' (Jaikal Mahakal ) रिलीज हो चुका है। दर्शकों ने मेकर्स से इस गाने को जल्द रिलीज करने की बात कही थी।

Goodbye Movie New Song: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता के साथ इस फिल्म में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आने वाली है। अब गुडबाय (Goodbye) फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने जारी किया था। इसके बाद अब फिल्म का गाना 'जयकाल महाकाल' (Jaikal Mahakal ) रिलीज हो चुका है। दर्शकों ने मेकर्स से इस गाने को जल्द रिलीज करने की बात कही थी।

जयकाल महाकाल गाना हुआ रिलीज

जयकाल महाकाल बेहद इमोशनल सॉन्ग है। इसमे फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। गाने की वीडियो को देखने के बाद फैंस भावुक हो रहे हैं। महानायक अमिताभ ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। गुडबाय फिल्म के ट्रेलर में भी इस गाने को बेकग्राउंड म्यूजिक में चलाया गया था। गाने को कुछ समय के अंदर ही 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म में इस गाने को सुनने के बाद फैंस ने इसे जल्द रिलीज करने की मांग की थी।

गाने में फिल्म की पूरी कास्ट आई नजर

जानकारी के लिए बता दें कि गाने में अमिताभ बच्चन के अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), नीना गुप्ता (Neena Gupta) जैसे फिल्म के अहम किरदार नजर आ रहे हैं। जयकाल महाकाम गाने को अमित त्रिवेदी और सुहास सावंत ने अपनी आवाज दी है। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के बाद से फैंस गुडबाय को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद अब नए गाने ने फैंस की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है।


Tags

Next Story