Amitabh Bachchan ने 'कुली' की गंभीर चोट और फैंस की दुआओं को किया याद, बोले- यह मेरे कंधों पर बहुत बड़ा बोझ है,जो...

Amitabh Bachchan remembers his massive injury during Coolie : बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही केबीसी 15 (Kaun Banega Crore Pati 15) के एपिसोड में अपनी 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली' (Coolie) को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म के सेट पर गंभीर चोट आई थी, फैंस के प्यार और दुआओं की वजह से ही बच पाए हैं।
दरअसल, शो में यह कहानी एक जैकेट से शुरू हुई। एक प्रतियोगी को जैकेट अच्छी लगी तो अमिताभ ने उन्हें अपनी जैकेट दे दी। अमिताभ ने जब प्रतियोगी को बताया कि वह जैकेट अब उनकी ही है। तो इस पर जसनील ने पूछा, 'सच में सर, मुझे लगा कि जैकेट सिर्फ एपिसोड के लिए मुझे दी गई है और बाद में वापस ले ली जाएगी। इस पर बिग बी कहते हैं कि आपको क्या लगता है कि मैं इतना कमजोर हूं? आप मेरी बात नहीं सुनेंगे। इस पर प्रतियोगी जसनील ने फिर से बिग बी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए एक अनमोल तोहफा है।
उज्जैन में दो बार ही होता है हवन
जसनील ने इसके बाद मेगास्टार के लिए देश के सबसे खास जेस्चर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। जब उज्जैन में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भव्य यज्ञ होता है तो दो ही चीजें होती हैं। एक जब भारत विश्व कप के फाइनल में होता है या भारत-पाकिस्तान मैच होता है और दूसरी बार ऐसा होता है तब होता है, जब हमारे मेगास्टार बीमार पड़ जाते हैं, तो हवन विशेष रूप से उनके लिए होता है। ये बात बिल्कुल सच है सर।
अमिताभ बच्चन बोले- कभी नहीं भूल सकता फैंस का प्यार और दुआ
इस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, "बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। साल 1982 में जब मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गया था, तो लोगों ने मेरी सलामती के लिए दुआएं कीं, ये मैं कभी नहीं भूल सकता और यह मेरे कंधों पर बहुत बड़ा बोझ है, मैं हमेशा अपने फैंस का कर्जदार रहूंगा और मैं उस कर्ज को उन्हें कभी भी चुका नहीं पाऊंगा, ऐसा मेरा मानना है। मैं उनकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की वजह से ही यहां आपके सामने बैठा हूं।'' यह सुनकर शो में बैठे दर्शक भावुक हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के पति Raj Kundra ने की इंस्टाग्राम पर वापसी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS