जब Sholay के सेट पर गुस्से में धर्मेंद्र ने चला दी थी अमिताभ बच्चन पर असली गोली, ऐसे बची थी 'जय' की जान

जब Sholay के सेट पर गुस्से में धर्मेंद्र ने चला दी थी अमिताभ बच्चन पर असली गोली, ऐसे बची थी जय की जान
X
आज हम आपको फिल्म शोले से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Entertainment News: 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' (Sholay) का नाम जैसे ही सामने आता है, तो दिमाग में फिल्म में जुड़े सभी किरदारों की तस्वीर घूमने लगती है। इस फिल्म का हर किरदार फेमस है, चाहे वो बसंती हो, गब्बर या फिर जय और वीरू। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है, जिसका खुलासा अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) ने केबीसी में किया है।

दरअसल, 'कौन बनेगा करोड़पति' के हाल ही के एक एपिसोड में सीआरपीएफ के डीआइजी प्रीत मोहन सिंह हॉट सीट पर थे। वह 'शोले' फिल्म के बहुत बड़े फैन हैं। शो में जब फिल्म को लेकर बात हुई तो अमिताभ बच्चन ने 'शोले' फिल्म से जुड़े एक किस्से को बताया। महानायक ने कहा कि वह फिल्म शोले के सेट पर मरते-मरते बचे थे। अमिताभ बच्चन बताया कि एक क्लाइमैक्स सीन के लिए फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने सेट पर कुछ असली गोलियां लाकर सेट पर रखी थी। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि फिल्म के कुछ सीन बिल्कुल असल लगे। धर्मेंद्र यानी वीरू को एक खास शॉट देना था, जिस पर वो बार-बार रीटेक दे रहे थे। जब तीन बार भी शॉट पूरा नहीं हुआ तो वह काफी गुस्से में आ गए। इसके बाद उन्होंने चौथी बार में शॉट को करने की कोशिश की। जब डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने एक्शन बोला तो धर्मेंद्र ने गुस्से में गलती से बंदूक में पास रखी असली गोलियां को भर लिया और बिग अमिताभ बच्चन पर निशाना लगा दिया। अमिताभ बच्चन की किस्मत अच्छी थी कि धर्मेंद्र निशाना चूक गया और गोली 'जय' के कान के पास से गुजर गई और उनकी जान बच गई।

फिल्म के ये किरदार हुए फेमस

बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जय, धर्मेंद्र ने वीरू, अमजद खान ने गब्बर, हेमा मालिनी से बसंती और जया बच्चन ने राधा, संजीव कुमार ने ठाकुर का किरदार निभाया था।


ये भी पढें- अपनी 57th Wedding anniversary पर सायरा बानो ने शेयर की शादी की वीडियो

Tags

Next Story