Amitabh Bachchan का वायरल हुआ 'Bra' और 'Panties' वाला ट्वीट, Twitter पर हुए ट्रोल

Amitabh Bachchan: बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वह रोजाना अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वैसे तो अमिताभ बच्चन कई बार अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में छा चुके हैं, लेकिन इस बार उनका एक ऐसा ट्वीट वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर लोग सोच में पड़ गए हैं कि एक दिग्गज अभिनेता ऐसा ट्वीट कर सकता है। अब एक्टर को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने यह ट्वीट 12 जून 2010 को किया था, जिसे लेकर ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इस ट्वीट में महानायक ने सवाल पूछते हुए लिखा- 'इग्लिश में 'ब्रा' 'एकवचन' और 'पैंटी' को बहुवचन क्यों कहा जाता है'। इसके बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
T26 -In the English language, why is 'bra' singular and 'panties' plural ...
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 12, 2010
एक यूजर ने लिखा कि जया जी आप ऐसे ही सवाल पूछती है अमिताभ जी। दूसरे यूजर ने लिखा है - 'ऐसे ट्वीट करना आपको शोभा नहीं देता है,आपको माफी मांगनी चाहिए।' वहीं एक अन्य ने लिखा - 'इसका सही जवाब देने वाले को क्या देगेंगे आप ऐश या कैश।' इसके अलावा कई लोग कह रहे हैं कि 'इससे पहले ये ट्वीट हटा दें, इसका स्क्रीन शॉट लेकर रख लो। '
Iska sahi jawaab dene wale ko kya denge aap AISH ya CASH
— S M Faris (@farismohaab) April 16, 2020
Just a question
'कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 को होस्ट करेंगे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन में नजर आएंगे। इस बार वह 'कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15' को होस्ट करेंगे। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी।
ये भी पढ़ें- Gadar 2 : भारत Pakistan के रिश्ते पर बोले Sunny Deol, 'यह राजनीतिक खेल है, जो...'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS