KBC 15 : अमिताभ बच्चन ने Siddhivinayak पहुंचकर लिया 'बप्पा' का आशीर्वाद, अकेले ही की पूजा

Amitabh Bachchan visited Siddhivinayak Temple: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati) लॉच हुआ है। इस शो की सफल लॉन्चिंग के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) गुरुवार को सिद्धिविनायक मंदिर ( Amitabh Bachchan at Siddhivinayak Temple) पहुंचे। यहां वह स्पेशल सिक्योरिटी के साथ मंदिर में एंट्री करते हुए नजर आएं। उन्होंने बप्पा से आशीर्वाद मांगा और विशेष पूजा भी की। इसके साथ ही उन्होंने भगवान को फल और नारियल चढ़ाए।
बिग बी अक्सर अपने परिवार के साथ या अकेले ही सिद्धिविनायक के दर्शन करने जाते हैं। गुरुवार को उन्होंने ऑफ-व्हाइट कुर्ता पहना हुआ था। खबरों की मानें तो वह अकेले ही मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। मंदिर के अंदर भी पूजा करते समय बिग बी सुरक्षा के घेरे में थे। 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ अपने 15वें सीज़न के बारे में बात करते हुए, अमिताभ बच्चन ने कहा था कि "केबीसी हमेशा ज्ञानदार, शानदार और शानदार रहा है, लेकिन इसके 15वें सीजन में, हम एक नई शुरुआत करेंगे।
डबल चिन और झुर्रियों को छिपाने के लिए रखी है दाढ़ी
हाल ही के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनकी दाढ़ी ने उन्हें डबल चिन और झुर्रियों को छिपाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म AKS की शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी दाढ़ी को इस तरह बनाए रखना था। जब उन्होंने खुद को आईने में देखा तो उन्हें यह स्टाइल काफी पसंद आया। इसके बाद से उन्होंने अपने इस स्टाइल को बरकार रखा। इसके अलावा बिग बी ने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है चेहरे पर डबन चिन और झुर्रियां जैसी कई चीजें नजर आने लगती है। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह डबल चिन छिपाने में मदद करता है।
बता दें कि 14 अगस्त से अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 शुरू हुआ है। यह सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा। केबीसी के नए सीजन को दर्शन काफी पसंद कर रहे हैं। उनके शो के पहले एपिसोड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- KBC 15 : अमिताभ बच्चन को शो के दौरान Contestant ने दी सलाह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS