Animal Advance Booking: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, पहले दिन ही बिके इतने लाख टिकट

Animal Advance Booking: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, पहले दिन ही बिके इतने लाख टिकट
X
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म के पहले दिन करीब 1.11 लाख टिकट बिक गए है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Animal Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म के पहले दिन करीब 1.11 लाख टिकट बिक गए है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपनी रिलीज से पहले ही यह फिल्म काफी चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसमें रणबीर और बॉबी देओल के किरदार को काफी पसंद किया गया। यही वजह है कि फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई है। Sacnilk की मानें, तो संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म 'एनिमल' की पहले दिन देशभर में 1,11,000 से ज्यादा टिकट बिकी हैं। इनमें से करीब 90,526 टिकट हिंदी में, 20,591 टिकट तेलुगु भाषी क्षेत्रों में और 200 टिकट तमिल भाषी क्षेत्रों में बेची गईं। इसके साथ ही 'एनिमल' ने रिलीज होने से पहले ही 3.4 करोड़ रुपये का शानदार एडवांस बुकिंग कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि 'एनिमल' फिल्म से रणबीर कपूर अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग कर सकते हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


‘सैम बहादुर’ से होगी ‘एनिमल’ की टक्कर

बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की टक्कर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से देखने को मिलेगी। दोनों ही फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'सैम बहादुर' की भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म धमाल मचा पाती है।


ये भी पढ़ें- Gauri Alka Pagare ने जीता Sa Re Ga Ma Pa Little Champs 2023 का खिताब




Tags

Next Story