Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा पर बरसीं अंकिता लोखंडे, बोली- तुम्हारे against कोई चला जाए तो तुम्हारी...

Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा पर बरसीं अंकिता लोखंडे, बोली- तुम्हारे  against कोई चला जाए तो तुम्हारी...
X
सलमान खान (Salman Khan) के कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में ऐसा कोई दिन नहीं जाता है। जिसमें किसी किसी कंटेस्टेंट का झगड़ा न हो। हर कोई अच्छा खेलने के चक्कर में घर के किसी न किसी सदस्य से भिड़ जाता है।

Entertainment News: सलमान खान (Salman Khan) के कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में ऐसा कोई दिन नहीं जाता है। जिसमें किसी किसी कंटेस्टेंट का झगड़ा न हो। हर कोई अच्छा खेलने के चक्कर में घर के किसी न किसी सदस्य से भिड़ जाता है।अब आने वाले शो में एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी। इस बहस में अंकिता के मुंह से अचानक ऐसा कुछ निकल जाता है। जिसे सुनकर मन्नारा अपनी हंसी नहीं रोक पाती है।

दरअसल, शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें अंकिता, ईशा से कहती हुई नजर आ रही हैं कि वो मन्नारा की बातों में मत आना वो किसी भी लड़की के बारे में पीछे से कुछ भी बोलती है। अंकिता की बात सुनकर मन्नारा भड़क जाती है। इस पर अंकिता चिल्लाकर कहती हैं कि तुम उस दिन खानजादी को कैरेक्टरलेस बोल रही थी। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई बढ़ जाती है। मैं डंके की चोट पर बात करती हूं। इस पर मन्नारा कहती है कि तो अच्छे से किया करो। फेक नहीं लगेगा। तुम्हारे खिलाफ कोई चला जाए न मन्नारा तो तुम्हारी जल जाती है। इस पर मन्नारा जोर-जोर से हंसने लगती है।


इस शो के प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- 'अंकिता नहीं करती है मनारा पर भरोसा. क्या इससे क्रिएट होगा घर में एक नया मुद्दा'‘। बता दें कि पिछले एपिसोड में खानजादी और अंकिता लोखंडे के बीच भी झगड़ा देखने के लिए मिलता है। दोनों एक टास्क को लेकर एक-दूसरे से झगड़ती हुई नजर आती हैं।


ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ शेयर की फोटो

Tags

Next Story