Chandni फिल्म को 33 साल हुए पूरे, Anil Kapoor बोले- यश जी की फिल्म ठुकराने का मुझे आज भी मलाल...

Anupam kher and Anil kapoor Video: बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर साथ में नजर आते हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी फिल्मों से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताया। ट्विटर पर अनुपम ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि आज यश चोपड़ा (Yash Chopra) के निर्देशन में बनी फिल्म चांदनी (Chandni) को 33 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। अनिक कपूर ने आज चांदनी मूवी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
अनुपम खेर के साथ अनिल कपूर मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर गए। इस दौरान दोनों यश चोपड़ा के घर के बाहर खड़े होकर फिल्म से जुड़े कुछ किस्सो पर बात करने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर, अनिल कपूर से पूछत है कि 'कपूर साहब हम कहां खड़े हैं.. इसके जवाब में अनिल कहते है कि यश जी के घर के बाहर।'
Koo Appसुबह सुबह मोर्निंग वॉक पर जाते हुए #AnilKapoor और मैं #YashChopra जी घर के सामने रुके और अपनी पुरानी यादें ताज़ा की और आशीर्वाद भी लिया! हमारी (ख़ासकर मेरी) ज़िंदगी में यश जी का बहुत contribution है! Thank you ji आपके प्यार के लिए! Incidentally today is #33YearsOfChandni! 🙏😍 - Anupam Kher (@anupampkher) 14 Sep 2022

अनुपम खेर ने यश चोपड़ा को किया याद
बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर को याद करते हुए अनुपम खेर कहते है कि 'जब मैं एक स्ट्रगलिंग एक्टर था तो यश जी का घर वो पहली जगह थी, जहां मैं आया था। एक बार यश जी मेरा प्ले देखने आए थे और उन्होंने कहा था कि एक दिन तेरे साथ जरूर कुछ अच्छा होगा।' अनुपम ने कहा, कि 'आज हम यहां से जा रहे थे तो सोचा कि यश जी के यहां माथा टेक लें।' वहीं दोनों ने कहा हमारी जिंदगी में योगदान देने के लिए आपका धन्यवाद। अनुपम खेर ने इस पूरे वाकय की वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।
सुबह सुबह मोर्निंग वॉक पर जाते हुए @AnilKapoor और मैं #YashChopra जी घर के सामने रुके और अपनी पुरानी यादें ताज़ा की और आशीर्वाद भी लिया! हमारी (ख़ासकर मेरी) ज़िंदगी में यश जी का बहुत contribution है! Thank you ji आपके प्यार के लिए! Incidentally today is #33YearsOfChandni! 🙏😍 pic.twitter.com/xJhFqzeKbH
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 14, 2022
अनिल कपूर को चांदनी फिल्म ना करने का मलाल
अनिल कपूर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मुझे आज भी इस बात का मलाल है कि चांदनी फिल्म को मैने ठुकराया। चांदनी को आज 33 साल पूरे हो चुके हैं। हम आज भी यश जी, श्रीदेवी जी, यश जी और विनोद जी को काफी मिस करते हैं।
अनिल कपूर का ट्वीट
33 years of Chandini a film which Yashji offered me but I regret not doing it .. Sreeji , rishi ji , Vinodji and Yashji we all miss you'll so much . 🤗❤️🤗❤️ https://t.co/6aRNMx3GHk
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 14, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS