अनुपम खेर की मां दुलारी उन्हें क्यों बुलाती हैं 'गंजू पटेल', एक्टर ने वीडियो में बताई वजह

अनुपम खेर की मां दुलारी उन्हें क्यों बुलाती हैं गंजू पटेल, एक्टर ने वीडियो में बताई वजह
X
बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम खेर अपनी मां दुलारी (Dulari) से बहुत प्यार करते हैं। वह उनकी ढेर सारी वीडियोज सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में अनुपम ने अपनी मां की एक नई फनी वीडियो (Funny Videos) को फैंस के साथ शेयर किया है।

बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने किस्से सोशल मीडिया के जरिए फैंस को सुनाते रहते हैं। अनुपम खेर अपनी मां दुलारी (Dulari) से बहुत प्यार करते हैं। वह उनकी ढेर सारी वीडियोज सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में अनुपम ने अपनी मां की एक नई फनी वीडियो (Funny Videos) को फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें एक्टर की मां उन्हें 'गंजू पटेल' (Ganju Patel) बुला रही हैं।

अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मां दुलारी का एक नया वीडियो शेयर किया है। एक्टर और उनकी मां का ये वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा, क्योंकि इसमें आपको मां और बेटे के बीच होने वाला क्यूट हंसी मजाक दिखाई दे रहा है। वीडियो की शुरुआत में अनुपम अपनी मां से पूछते हैं कि वह उन्हें 'गंजू पटेल' क्यों बुलाती हैं। पहले तो वह इस बात से मना करती हैं कि उन्होंने एक्टर को इस नाम से बुलाया, लेकिन बाद में वह इसके पीछे का कारण बताती हैं। एक्टर की मां कहती हैं, "लेकिन तू ऐसे ही है। मुझे नहीं पता कि कैसे, लेकिन तू गंजा ही पैदा हुआ था, आपके सिर पर बालों के छोटे-छोटे टुकड़े थे। मैं आश्चर्यचकित हूं।" अनुपम अपनी मां की बात को बीच में काटते हुए बोलते हैं, आपके सारे भाई गंजे थे। जिसका जवाब देते हुए एक्टर की मां कहती हैं, वो एक उम्र के बाद गंजे हुए और तू पैदा ही ऐसे हुआ था। इसके बाद एक्टर की मां कैमरे की ओर अपनी हथेली दिखाते हुए कहती हैं, "तुम ऐसे ही पैदा हुए थे। मैं क्या कर सकती हूं, तुम क्या कर सकते हो? आप भगवान से नहीं लड़ सकते।"

इसके अलावा एक्टर की मां ने ये भी बताया कि अस्पताल के डॉक्टर उन्हें लेना चाहते थे। उन्होंने कहा, "लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं अपने ही बच्चे को, जो पहला बच्चा है, क्यों दे दूं?"एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मां मुझे 'गंजू पटेल' बुलाती रहती है। फाइनली मैंने इसका कारण पूछा!! उन्होंने कहा कि मैं गंजा पैदा हुआ था और फिर अपने हथेली की ओर इशारा करते हुए कहा ऐसा। इसके बाद हर तरह की मजेदार कहानियां थीं!! एंजॉय!" एक्टर के इस पोस्ट पर अब तक लाखों लाइक्स मिल चुकें हैं और उनके फैंस मां की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Tags

Next Story