Anupama Upcoming: सपनों और रिश्तों में किसे चुनेगी अनुपमा, मालती देवी दिखाएंगी रौद्र रूप

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा (Anupama) में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न आते ही रहते हैं। इस बार भी शो में एक बहुत ही बड़ा ट्विस्ट माया का ट्रैक खत्म होने के रूप में आया है। दरअसल, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर 'अनुपमा' शो के मेकर्स ने टीआरपी की खातिर माया का पत्ता काट दिया है। बीते दिन भी अनुपमा में देखने को मिला था कि माया अपनी गलती को मानते हुए अनुपमा के पास जाती है। यहां बात माफी मांगने पर नहीं रूकती है, माया अनुपमा की जान बचाने के लिए खुद ट्रक के सामने भी आ जाती है। इस एक्सीडेंट के बाद माया अनुपमा और अनुज के सामने अपना दम तोड़ देती है।
क्या अनुज-अनुपमा हैं माया की मौत के जिम्मेदार
अपनी आंखों के सामने माया को मरते हुए देखकर अनुपमा-अनुज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है, लेकिन मेकर्स का ट्विस्ट ये नहीं है। दरअसल, अनुपमा की जिंदगी एक बार फिर उसे अपने रिश्ते और सपनों के बीच किसी एक को चुनने की स्थिति में डाल सकती है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि माया की मौत के लिए बरखा अनुज और अनुपमा को जिम्मेदार ठहराएगी। वह शक करते हुए अंकुश से सवाल करेगी कि अनुज और अनुपमा के होते हुए माया का एक्सीडेंट कैसे हो गया। हालांकि, अंकुश को बरखा का यह शक बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा और वह तुरंत अपनी पत्नी का मुंह बंद करा देगा। मगर शो की विलेन बरखा रुकेगी नहीं, वह डिंपल को अपनी यह बात बताने की कोशिश करेगी।
माया की मौत से कमजोर पड़ जाएगी अनुपमा
शो में अपकमिंग स्टोरी के मुताबिक, माया की मौत से अनुपमा टूट जाएगी। वह अनुज से कहेगी कि अगर मैं सड़क ध्यान से पार कर रही होती, तो आज माया जिंदा होती। ऐसे में माया की मौत के लिए अनुपमा खुद को जिम्मेदार ठहराने लगेगी। वहीं दूसरी तरफ शो में शाह परिवार शोक सभा के लिए कपाड़िया हाउस पहुंचेगा। वहां, वनराज अनुपमा को सलाह देगा कि इस बार वह किसी की भी खातिर अपने अमेरिका जाने के सपने की बलि न दे। हालांकि, अनुपमा वनराज को जवाब देगी कि उसने अभी तक अपना अमेरिका जाने का फैसला बदला नहीं है।
अनुपमा को दोषी मानेगी छोटी अनु
अनुपमा (Anupama) में फैमिली ड्रामा यहीं खत्म नहीं होता है, क्योंकि शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा की बेटी यानी छोटी अनु से माया की मौत का असली कारण छिपाकर रखेंगे। अनुपमा अनुज से कहेगी कि अगर छोटी को पता चल गया कि उसकी मां की जान उसकी इस मम्मी की वजह से गई है तो? यहां स्पॉइलर्स का कहना है कि छोटी अनुपमा ये बात सुन लेगी और अनुपमा को ही माया की मौत का जिम्मेदार ठहराएगी। वहीं, मालती देवी का कहना है कि अगर अनुपमा ने अपना अमेरिका जाने का फैसला बदला, तो वह उनका रौद्र रूप देखेगी।
Also Read: आखिर 'अनुपमा' में क्या है खास जिससे चमकी रुपाली गांगुली की किस्मत, बनी मोस्ट पेड एक्ट्रेस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS