अनुराग कश्यप ने किया रणबीर कपूर की Animal को सपोर्ट, बोले- फिल्ममेकर को न बताएं कि कैसी फिल्में बनानी है

अनुराग कश्यप ने किया रणबीर कपूर की Animal को सपोर्ट, बोले- फिल्ममेकर को न बताएं कि कैसी फिल्में बनानी है
X
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित 'एनिमल' (Animal) को सपोर्ट करते हुए नजर आए। फिल्म निर्माता ने कहा कि भारत के लोग फिल्मों से आसानी से नाराज हो जाते हैं।

Entertainment News: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित 'एनिमल' (Animal) को सपोर्ट करते हुए नजर आए। फिल्म निर्माता ने कहा कि भारत के लोग फिल्मों से आसानी से नाराज हो जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरी तरह से निर्देशक पर निर्भर करता है कि वे किस तरह की फिल्में बनाना चाहते हैं और दूसरों को इसमें कुछ नहीं कहना है।

दरअसल, रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पर अपने हिंसक और विवादास्पद कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। कुछ आलोचकों का कहना है कि फिल्म में महिलाओं का अपमान किया गया है। कई लोगों का कहना है कि फिल्म में डोमेस्टिक वाॅयलेंस, सेक्सुअल एब्यूज और जरूरत से ज्यादा वॉयलेंस दिखाया गया है। निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें वह फिल्म का बचाव करते हुए नजर आएं। उन्होंने कहा कि किसी को भी यह तय करने का अधिकार नहीं है कि एक फिल्म मेकर को किस तरह की फिल्में बनानी चाहिए।

अभी तक नहीं देखी 'एनिमल' फिल्म- अनुराग कश्यप

खबरों की मानें तो अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्होंने अभी तक 'एनिमल' नहीं देखी है। वह अभी माराकेच से लौटे है। लेकिन, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जो बातें हो रही है। उनके बारे में उन्हें जानकारी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी फिल्म मेकर को यह बताने का अधिकार नहीं है कि उन्हें किस तरह की फिल्में बनानी चाहिए और किस तरह की नहीं बनानी चाहिए। लोग इस देश में लोग फिल्मों से आसानी से नाराज हो जाते हैं। वो उनकी फिल्मों से भी नाराज हो जाते हैं। लेकिन, वह उम्मीद करते हैं कि पढ़े-लिखे लोग किसी बात पर नाराज नहीं होंगे।

स्वानंद किरकिरे ने 'एनिमल' फिल्म को लेकर किये थे कई ट्वीट

बता दें कि लिरिसिस्ट और राइटर स्वानंद किरकिरे ने हाल ही में 'एनिमल' फिल्म को लेकर कई ट्वीट किए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के भविष्य को 'खतरनाक और डरावनी' दिशा में ले जा रही है।

360 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है 'एनिमल'

'एनिमल' फिल्म 1 दिसंबर को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। इसमें रणबीर कपूर लीड किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। विवाद के बावजूद 'एनिमल' ने 360 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।


ये भी पढें- Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की नई रिलीज डेट आई सामने

Tags

Next Story