बड़े बजट से ही कोई फिल्म बड़ी नहीं बनती: अनुष्का शर्मा

फिल्म 'फिल्लौरी' की असफलता के बाद अनुष्का शर्मा को अपनी अपकमिंग फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' से बहुत उम्मीदें हैं। इस फिल्म में वह अपना किरदार अब तक निभाए किरदारों में सबसे अलग बताती हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी एक बार फिर शाहरुख खान के साथ बनी है।
इस फिल्म के अलावा वह एक और फिल्म किंग खान के साथ कर रही हैं। क्या वह अनुष्का पर काफी भरोसा करते हैं? बतौर प्रोड्यूसर भी अनुष्का फिल्म 'परी' में बिजी हैं। अपनी प्रोड्यूस फिल्मों के बारे में क्या कहना है उनका। एक्टर-प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा से खुली-खुली बातचीत...
यह भी पढ़ें- IIFA 2017 प्रेस कॉन्फ्रेंस: सलमान ने कैटरीना के लिए गुनगुनाया हैप्पी बर्थडे
फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में सेजल का किरदार आपके अब तक निभाए किरदारों से कितना अलग है?
सेजल का किरदार मेरे अब तक निभाए किरदारों से काफी अलग है। वह बहुत रोमांटिक है, खास बात यह है कि उसके रोमांस में एक मजेदार गुजराती टच है। सेजल एक गुजराती लड़की है, इसलिए मैं बहुत अलर्ट रही कि मेरा गुजराती एसेंट एकदम सही हो। कोई उस पर अंगुली न उठा पाए। मैंने गुजराती एसेंट के साथ अपने बॉडी लैंग्वेज पर भी काफी ध्यान दिया। शूटिंग के दिनों में कई बार तो मैं खुद को सेजल ही समझने लगी थी।
गुजराती एसेंट के लिए आपने कोई ट्यूटर रखा?
मैंने एक गुजराती टीचर से ट्रेनिंग ली। इसके अलावा मैं अपने गुजराती मेकअपमैन से भी टिप्स लेती रहती थी। रीजनल टच लाने के लिए मैं उससे गुजराती अंदाज में बातें करती थी। इससे मुझे बहुत मदद मिली और मैं सेजल के किरदार को ज्यादा रियल बना पाई।
यह भी पढ़ें- OSCAR में फिल्मों के लिए ज्यादा श्रेणियां होनी चाहिए: प्रियंका
क्या शाहरुख आप पर बहुत भरोसा करते हैं?
मैंने यह भरोसा ईमानदारी से काम करके ही हासिल किया। मैं कम फिल्में साइन करती हूं, लेकिन साइन की गई फिल्मों में जान लगा देती हूं। यह मेरे नेचर में है। जहां तक शाहरुख के साथ बॉन्डिंग की बात है, तो यह काम करते हुए हो गई है। जब आप साथ में ज्यादा काम करते हैं, तो एक बॉन्डिंग हो ही जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS