पति विराट का वीडियो लीक करने वाले पर फूटा अनुष्का शर्मा का गुस्सा, बोलीं- खुद के साथ ऐसा हो तो...

पति विराट का वीडियो लीक करने वाले पर फूटा अनुष्का शर्मा का गुस्सा, बोलीं- खुद के साथ ऐसा हो तो...
X
सोशल मीडिया पर विराट कोहली के होटल के रूम से एक पर्सनल वीडियो वायरल हो रहा है। विराट समेत तमाम सेलेब्स का गुस्सा फूट चुका है। अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपना रिएक्शन वायरल वीडियो पर दिया है।

Anushka Sharma Reaction on Viral Video: विराट कोहली (Virat Kohli )भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी है, जिनकी पहचान उनकी शानदार बल्लेबाजी ने देशभर में कायम की है। वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया गई हुई हैं। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर किंग कोहली के होटल रूम की एक वीडियो वायरल हो रही है। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को उनके पति के रूम की वीडियो वायरल होना बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने वीडियो लीक करने वाले को खरी-खोटी सुनाई हैं।

अनुष्का शर्मा ने वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमे विराट का समान दिखाया गया है। इस पर विराट समेत कई सेलेब्स नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अनुष्का ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा- पहले भी ऐसा कही बार हो चुका है जब फैंस ने हम पर बिल्कुल भी रहम नहीं खाया, लेकिन इस बार जो हुआ वो तो काफी ज्यादा खराब चीज है। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी ऐसा सोचता है कि सेलिब्रिटी हो तो थोड़ा नियंत्रण करना पड़ेगा, उसे भी इस बात का पता होना चाहिए कि आप भी इस समस्या का बराबर हिस्सा हैं। साथ ही जब आपके बेडरूम में ऐसा होता है तो आप क्या करेंगे?


विराट के फैंस जता रहे नाराजगी

सोशल मीडिया पर सेलेब्स के अलावा फैंस भी अपना गुस्सा जता रहे हैं। विराट के फैंस वीडियो लीक करने वाले की हरकत को काफी खराब बता रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि इस घटना के बाद तो मैनेजर की नौकरी पक्का गई। साथ ही लोगों का मानना है कि यह बेहद घटिया हरकत है।

इससे पहले भी हुआ था कुछ ऐसा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट और अनुष्का अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहते हैं। इससे पहले भी ऐसा हो चुका हैं जब वो अपनी बेटी वामिका चेहरा दिखाने पर मीडिया को डांट लगा चुके हैं। खास बात है कि विराट-अनुष्का सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और तमाम मामलों पर अपनी राय भी पेश करते हैं।

Tags

Next Story