क्या खत्म हुई सलमान खान और Arijit Singh की दुश्मनी, Tiger 3 में मिल सकता है ये बड़ा Surprise!

क्या खत्म हुई सलमान खान और Arijit Singh की दुश्मनी, Tiger 3 में मिल सकता है ये बड़ा Surprise!
X
सिंगर अरिजीत सिंह को हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के अपार्टमेंट गैलेक्सी के बाहर स्पॉट किया गया। सिंगर की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें वह अपनी कार में नजर आ रहे हैं।

Entertainment News: सिंगर अरिजीत सिंह हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर से बाहर निकलते हुए देखे गए। जिसके बाद से यह कयास लगाई जा रही है कि सलमान खान की 'टाइगर 3' (Tiger 3) में अरिजीत सिंह का गाना सुनने को मिल सकता है और दोनों के बीच की 9 साल से चल रही दुश्मनी खत्म हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की रात अरिजीत सिंह की कार सलमान के अपार्टमेंट गैलेक्सी से बाहर निकलती दिखी तो इसका किसी ने वीडियो बना लिया। इस वीडियो को सलमान खान के किसी फैन ने एक्स पर शेयर कर दिया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'अरिजीत सिंह आज सलमान खान के घर के बाहर दिखे , क्या हो रहा है?'। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने उम्मीद लगा ली है कि सलमान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के लिए अरिजीत सिंह गाना गाएंगे। हालांकि, अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।


2014 में शुरू हुई थी सलमान खान और अरिजीत की लड़ाई

दरअसल, साल 2014 में एक पुरस्कार समारोह में अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ गायक के पुरस्कार के लिए चुना गया। इसमें पुरस्कार देने के लिए सलमान खान को पुकारा गया। जब अरिजीत सिंह बिखरे हुए बालों के साथ बहुत ही कैजुअल कपड़े पहनकर अवॉर्ड लेने पहुंचे तो सलमान ने सिंगर की चुटकी ली। सलमान ने अरिजीत से पूछा "तू है विजेता?"। अरिजीत ने भी मजाकिया अंदाज में कह दिया आप लोगों ने सुला दिया। खबरों की मानें तो इस बात को सलमान खान ने अपने अपमान के रूप में ले लिया और वह उनसे नाराज हो गए। इसके बाद अरिजित ने जो उनकी फिल्म 'सुल्तान' के लिए गाने गाए थे, उन्हें हटाने का फैसला लिया।

अरिजीत ने सलमान से मांगी थी माफी

2016 में जब एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्म से सिंगर के गाने हटा दिए थे तो अरिजीत सिंह ने सलमान खान से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और ये भी कहा था कि उनका इरादा सलमान खान के अपमान करने का नहीं था। लेकिन, सलमान खान ने अरिजीत की माफी स्वीकार नहीं की। ये ही वजह है कि पिछले कई सालों से सिंगर ने सलमान खान की किसी भी फिल्म में गाने नहीं गाए है।

ये भी पढ़ें -Tiger 3 Trailer: इस दिन रिलीज हो रहा 'टाइगर 3' का ट्रेलर

Tags

Next Story