अरशद वारसी की फिटनेस के कायल हुए John Cena, रेसलर ने फोटो किया शेयर तो भारतीय फैंस करने लगे ये अपील

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) इन दिनों अपनी फिटनेस का खास ख्याल रख रहे हैं। दरअसल अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए अरशद वारसी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। अरशद वारसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। तो अब डब्लूडब्लूई रेसलर (WWE Wrestler) जॉन सीना (John Cena) ने अरशद वारसी की तारीफ करते हुए एक्टर की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
जॉन सीना ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, खासतौर पर जब बात हो भारत की तो उनकी पोस्ट में भारत के प्रति उनका लगाव अक्सर देखने को मिल जाता है। हाल ही में रेसलर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अरशद वारसी का फोटो शेयर किया है। फोटो में अरशद वारसी किसी रेसलर की तरह पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। रेसलर के इस पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने लाइक किया है।
वहीं जॉन के इस पोस्ट पर उनके भारतीय फैंस ने कमेंट्स कर एक खास अपील कर डाली है। किसी यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "सीना भाई तू इंडिया आजा," वहीं दूसरे इंडियन यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "जॉन भाई तुम इंडिया ही आ जाओ।" वहीं कई सारे यूजर्स ने कमेंट में अंग्रेजी में लिखा, "जॉन सीना इंडियन है," तो किसी ने लिखा, " किसी ने लिखा, "ए सर्किट सीना को एक जादू की झप्पी देना।" आपको बता दें कि अरशद ने जब ये फोटो अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया था तो एक्टर के फैंस सहित कई सेलेब्स ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया था। एक्टर के इस पोस्ट पर किसी यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, "ऐसी बॉडी तो जॉन सीना की भी नहीं है सर जी।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS