Bigg Boss 11: टास्क पूरा होने से पहले ही हुआ खुलासा कौन होगा घर का अगला कप्तान

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस में हर हफ्ते दर्शकों को काफी सारा धमाल देखने को मिलता हैं। इस घर में कब कौन किसी का दुश्मन बना जाए किसी को पता नहीं चलता हैं।
बिग बॉस ने दिया अनोखा टास्क-
यह एक गेम शो हैं जिसमें घर के हर सदस्य को अपनी सूझबूझ से आगे बढ़ना होता हैं। कल रात बिग बॉस ने घरवालों को एक अनोखा टास्क दिया था। जिसमें हार-जीत का असर घर की कैप्टेंसी पर पड़ना था।
इस टास्क को बिग बॉस ने बेबी डे केयर नाम दिया था। इस टास्क में सभी घरवालों को अलग-अलग घरवाले के नाम के बेबी डाल को एक प्रैम में रखना था और बिग बॉस के आदेशानुसार उस प्रैम को समय-समय पर पार्क करना था।
घरवालो में दिखी जोरदार टक्कर-
इस टास्क के दौरान घरवालों के बीच जोरदार टक्कर दिखाई दी। सभी घरवाले अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए एक-दूसरे से बात करते दिखें। टास्क के दौरान विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच कैंप्टेसी के लिए बहस हो गई, जिससे अर्शी को यह लगने लगा कि इस बार भी वह कैप्टेन नहीं बन पाएंगी।
अर्शी खान बनेंगी कैप्टेन-
अगर आप यह सोच रहे है कि इस हफ्ते घर का कैप्टेन कौन बनेगा तो हम आपको बता दें कि इस हफ्ते जो घर का कैप्टेन बनने वाला है वह कोई और नहीं बल्कि अर्शी खान हैं। इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हैं लेकिन यही सच हैं।
घर में मचेगा हंगामा-
अर्शी खान का घर का अगला कैप्टेन बनना घरवालों के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं हैं। अर्शी के कैप्टेन बनने से यह बात तो तय है कि इस हफ्ते दर्शकों को बिग बॉस के घर में जोरदार हंगामा देखने को मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS