टेंशन में बार-बार कॉफी पी रहे थे शाहरुख खान और जब बेटे Aryan Khan को जमानत मिली तो...

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drug Case) में गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। हालांकि आर्यन अभी जेल में ही है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें रिहा किया जाएगा। बेटे को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान ने राहत की सास ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) ने बताया कि जब आर्यन खान को जमानत मिली तो शाहरुख की आंखों में खुशी के आंसू (Tears of Joy) थे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने कहा 'वह पिछले तीन-चार दिनों से काफी चिंतित हैं मैं वहां था और मुझे यह भी पता नहीं है कि उन्होंने ठीक से खाना भी खाया नहीं। वह कॉफी के बाद कॉफी पी रहे थे और वह बहुत, बहुत चिंतित थे और मैं एक बड़ी राहत की भावना देख सकता था, हां, पिता के चेहरे पर पिछली बार जब मैं उनसे मिला था। " उन्होंने कहा कि शाहरुख कानूनी टीम की मदद के लिए "नोट बना रहे हैं"।''
बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने गुरुवार को आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) को जमानत दे दी है। इससे पहले सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद आर्यन के वकील ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटााया था। आर्यन पिछले 25 दिनों से जेल में है। शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS