Sa Re Ga Ma Pa: शो में सारा अली खान ने गाया बेसुरा गाना तो छोटी सी बच्ची का हुआ ऐसा हाल, देखिए मजेदार वीडियो

Sa Re Ga Ma Pa: शो में सारा अली खान ने गाया बेसुरा गाना तो छोटी सी बच्ची का हुआ ऐसा हाल, देखिए मजेदार वीडियो
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) के प्रमोशन में जोरो- शोरों से बिजी चल रही हैं। हाल ही में सारा डायरेक्टर आनंद एल राय (Aanand L Rai) के साथ रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' (Sa Re Ga Ma Pa) में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थी, जहां से उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) के प्रमोशन में जोरो- शोरों से बिजी चल रही हैं। हाल ही में सारा डायरेक्टर आनंद एल राय (Aanand L Rai) के साथ रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' (Sa Re Ga Ma Pa) में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थी। शो पर सारा ने खूब सारी मस्ती की है। सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सारा अली खान, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'वीर-जारा' (Veer-Zara) से 'तेरे लिए' (Tere Liye) गाना गाती हुई दिखाई दे रही हैं। सारा ने इस गाने को इतना बेसुरा गाया है कि वहां मौजूद सभी लोगों का बुरा हाल है। जिस दौरान सारा गाना गा रही होती हैं, उनके पास गोद में एक बच्ची भी है, जो उनका गाना सुनकर चौंक जाती है। बच्ची इतनी छोटी है कि वह कुछ बोल तो नहीं सकती लेकिन उसके रिएक्शन देखकर पता लग रहा है कि उसे सारा का गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। यहां देखिए फनी वीडियो...

बता दें कि इससे पहले सारा अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) और 'कॉफी शॉट्स विद करण' (Koffee Shots With Karan) में भी पहुंची थी। जहां सारा के साथ कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आनंद एल राय पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के शो पर सारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सितारे धनुष (Dhanush) के साथ पहुंची थी। दोनों ही शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब बात अगर करें फिल्म की तो सारा, अक्की और धनुष स्टारर 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के कई गाने और ट्रेलर पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। तो अब दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं वहीं 'अतरंगी रे' के एक्टर्स को भी दर्शकों से काफी उम्मीदें हैं।

Tags

Next Story