Atrangi Re: पति की सगाई में जमकर नाची सारा अली खान, 'चकाचक' गाने में एक्ट्रेस का देसी लुक है कमाल

बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) का कुछ ही दिनों पहले जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ था। तो अब से कुछ ही घंटे पहले इस फिल्म से सारा अली खान (Sara Ali Khan) का जोरदार गाना 'चकाचक' (Chakachak) रिलीज किया गया है। गाने के रिलीज होनें के कुछ ही घंटो में इसके लाइक्स मिलियंस में पहुंच गए हैं। इस गाने को सोमवार की सुबह ही रिलीज किया गया है।
इस गाने में सारा अली खान एक दम देसी अवतार में नजर आ रही हैं। इस म्यूजिक वीडियो में सारा अली खान काफी बिंदास अंदाज में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि सारा अली खान फिल्म में उनके पति विशु की सगाई में मस्त हो कर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। गाने में सारा पैरेट ग्रीन और पिंक कलर की शादी में एकदम देसी डांस कर रही है। 'चकाचक' गाने में जहां एक ओर सारा डांस कर रही है वहीं दूसरी ओर विशु यानी कि धनुष (Dhanush) की किसी दूसरी लड़की के साथ सगाई हो रही है। इसके साथ ही गाने के अंतरे में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की झलक भी दिखाई गई है। यहां देखिए चकाचक गाना...
'चकाचक' गाने को श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स इरशाद कामिल (Irshad Kamil) ने लिखे हैं। वहीं अगर फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar), धनुष (Dhanush) और सारा अली खान की मल्टी स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' को आनंद एल राय (Aanand L Rai) ने डायरेक्ट किया है। ये म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर रिलीज की जाएगी। कहानी की बात करें तो फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये पता चलता है कि ये एक ट्रायएंगल लव स्टोरी है जिसमें रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी है। जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म एंटरटेनमेंट की फुल डोज होनें वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS