Bigg Boss 17: आयशा खान ने किया Exposes तो फूट-फूटकर रोए मुनव्वर फारुकी, बोले- मैं शो छोड़कर...

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में आयशा खान (Ayesha Khan) की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद शो में एक जबरदस्त मोड आ गया है। अब तक शो में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) बेहद सीधे और क्लिन इमेज वाले कंटेस्टेंट नजर आ रहे थे। लेकिन, आयशा खान के खुलासे के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो अब क्या करें। दरअसल, हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज हुआ है। जिसमें कॉमेडियन मुनव्वर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे है और सफाई दे रहे है कि वो फेक नहीं है।
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि मॉडल आयशा खान मुनव्वर की गर्लफ्रेंड होने का दावा कर रही है और उन्होंने मुन्नवर को नेशनल टीवी पर एक्सपोज कर दिया है। आयशा का आरोप है कि मुनव्वर एक टाइम पर उन्हें और नालिजा को साथ में डेट कर रहे थे। लेकिन, शो में आने से पहले ही उनका नाजिला से ब्रेकअप हो गया था। लेकिन, इस बात को मुनव्वर ने बिग बॉस के घर में छिपा कर रखा। जब आयशा खान उन पर गंभीर आरोप लगाते तो वह पूरी तरह टूट गए है। प्रोमो में रोते हुए ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ''क्या करूं मैं अगर मैंने किसी एक का भी दिल तोड़ दिया है तो...मुझसे नहीं हो रहा है...दरवाजा खोल दो मैं जाना चाहता हूं। ''
Tomorrow Episode Promo: Ayesha Khan confronts and exposes Munawar Faruqui
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 17, 2023
Munawar breakdown and cried.pic.twitter.com/hkf2hdO7mD
पांच साल के बेटे के पिता हैं मुन्नवर
मुनव्वर फारुखी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका एक पांच साल का बेटा है। उसका नाम मिकाइल है। मुनव्वर का उनकी पत्नी से तलाक हो गया और उनकी पत्नी ने दूसरी शादी भी कर ली है। मुनव्वर फारुकी अब अपने बेटे की देखभाल कर रहे हैं। पिछले शो में उन्होंने ये सारी बातें खुद बताई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह किसी को डेट कर रहे हैं। उनकी एक गर्लफ्रेंड भी है।
बिग बॉस के घर में अच्छा खेल रहे मुनव्वर फारुकी
बता दें कि बिग बॉस 17 के घर में मुनव्वर फारुकी का सफर शानदार रहा है। वह यहां कई संबंध और रिश्ते बनाने में कामयाब रहे। हालांकि, पिछले वीकेंड का वार में रैपर-कॉमेडियन को होस्ट सलमान खान ने बैकफुट पर खेलने और बड़े दावे करने के लिए खींच लिया था। अब देखना ये होगा कि आयशा खान के खुलासे का मुनव्वर के खेल पर क्या असर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Brijesh Tripathi Death: मशहूर भोजपुरी एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी का हार्ट अटैक से निधन
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS