आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को हुए एक साल पूरे, शेयर किया ट्वीट

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के बहुत ही टैलंटेड एक्टर्स में से एक है। उनकी काबिलियत का अंदाजा उनकी फिल्मों की पसंद से ही लगाया जा सकता है। वह अपने काम को लेकर पूरी तरह से डेडिकेटेड इंसान है।
आयुष्मान खुराना एक एक्टर होने के साथ साथ एक लेखक भी है। वह शायरी और पोएट्री भी करते है। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पोएट्री को शेयर भी करते रहते है।
आयुष्मान ने बॉलीवुड में काम समय में ही अपना नाम बना लिया है। उन्होंने बॉलीवुड में काफी हिट फिल्में दी है। जैसे कि शुभ मंगल सावधान, विक्की डोनर, दम लगा के हईशा और बधाई हो।
फिलहाल आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को एक साल पूरा हो चुका है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "यकीन नहीं हो रहा है कि आर्टिकल 15 को किए हुए एक साल हो गया है। अनुभव सिन्हा सर आपका धन्यवाद।"
देखें आयुष्मान के किए गए ट्वीट:
🙏🏻🇮🇳 #1YearOfArticle15@anubhavsinha @sayanigupta @Mdzeeshanayyub @sirfgaurav @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #BenarasMediaWorks pic.twitter.com/sBcZ2KODIL
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 28, 2020
Can't believe it's been a year since I did Article 15. Thank you @anubhavsinha sir for this. It's been a pleasure!#1YearOfArticle15 @sayanigupta @Mdzeeshanayyub @sirfgaurav @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #BenarasMediaWorks https://t.co/Y7lVaOOVGW
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 28, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS