Dream Girl 2 Box Office Collection: सनी की 'गदर 2' का मुकाबला कर रही 'ड्रीम गर्ल 2', जानें इसकी कमाई

Dream Girl 2 Box Office Collection: अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में पूजा बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। जहां फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन करके करीब 86 करोड़ रुपये कमा लिए हैं तो वहीं अपनी 9 दिनों की कमाई से फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 104 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसा करने वाली ये इस साल की 11वीं और एक्टर आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म है। बता दें 'ड्रीम गर्ल 2' अपनी रिलीज के पहले दिन से ही सिनमाघरों में जलवा बिखेर रही है। उनकी फिल्म ने कमाई के मामले में कई बार 'गदर 2' को भी मात दे दी और अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता आयुष्मान खुराना के लिए काफी मायने रखती है, क्योंकि इससे पहले उनकी 4 फिल्में- अनेक, चंडीगढ़ करें आशिकी, एक्शन हीरो और डॉक्टर जी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
'ड्रीम गर्ल 2' की कामयाबी अनन्या पाण्डेय के लिए भी अहम
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की कामयाबी अभिनेत्री अनन्या पाण्डेय (Ananya Pandey) के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। अब तक अनन्या ने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें 'ड्रीम गर्ल 2' उनकी दूसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। गौरतलब है कि फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' साल 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पाण्डेय, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, सीमा पाहवा, असरानी और मनजोत सिंह जैसे कलाकार अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं।
Also Read: रिलीज हुआ कंगना रनौत की फिल्म 'Chandramukhi 2' का ट्रेलर, जानें फैंस का रिएक्शन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS