आयुष्मान खुराना ने शाहरुख के घर के बाहर मांगी मन्नत, पोस्ट शेयर कर किया ये बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपने चुलबुले मिजाज के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच एक्टर की एक पोस्ट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। खास बात है कि अभिनेता की पोस्ट का सीधा संबंध बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख से है। दरअसल, आयुष्मान ने शाहरुख के घर मन्नत के बाहर से एक फोटो शेयर की है। इस पोस्ट का कैप्शन उनके दिल का हाल बयां कर रहा है।
मन्नत के बाहर मांगी आयुष्मान ने मन्नत
फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हंक आयुष्मान खुराना फैंस के दिलों पर राज करते हैं। फिल्मों के अलावा एक्टर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। इस बार तो उन्होंने किंग खान को भी इंप्रेस कर दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई लेटेस्ट फोटो में आयुष्मान कार के सनरूफ पर खड़े मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। उनके हाथों को देखने के बाद लग रहा है कि जैसे वह शाहरुख के घर के बाहर कोई विश मांग रहे हैं। एक्टर की पोस्ट के कैप्शन ने इस बात की पुष्टि कर दी कि वो सच में कोई मन्नत मांग रहे थे।
दरअसल, आयुष्मान खुराना की फोटो शाहरुख खान के घर मन्नत के सामने की है। बता दें कि आयुष्मान ने कई इंटरव्यू में बताया है कि वो शाहरुख के काफी बड़े फैन है। जब वह बीते दिन मन्नत के बाहर से गुजर रहे थे तो उन्होंने वहां के नजारे को अपने फोन में कैद कर लिया। वहीं, एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में शाहरुख के घर के बाहर खड़े होने का कारण बताते हुए लिखा- 'मैं मन्नत के सामने से गुजर रहा था तो एक मन्नत भी मांग ली।' इसके अलावा उन्होंने हैशटैग में शाहरुख खान का नाम भी लिखा है।
2 दिसंबर को रिलीज होगी आयुष्मान की फिल्म
आयुष्मान ने पोस्ट के साथ शाहरुख की फिल्म 'बाजीगर' का गाना भी शेयर किया है। इसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। सेलेब्स भी एक्टर की लेटेस्ट पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके प्रमोशन के लिए अभिनेता जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS