बबीता जी करना चाहती हैं इन बॉलीवुड स्टार्स को डेट, सुनकर जेठालाल ने दिया ऐसा रिएक्शन

सोनी टीवी का सबसे मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। ये कॉमेडी शो पहली बार साल 2008 में ऑन-एयर हुआ था और तब से ये चलता ही जी रहा है। शो के साथ इसके किरदारों की भी अपनी अलग ही पहचान है। शो का हर कैरेक्टर की दर्शकों के बीच अपनी अलग ही एक पहचान है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कुछ कैरेक्टर्स जैसे जेठालाल (Jethalal), बबिता जी (Babita Ji), दयाबेन (Dayaben), टप्पू (Tappu), तारक मेहता (Taarak Mehta) को लेकर के सोशल मीडिया पर काफी मीम्स आते रहते हैं। इनमें ज्यादातर जेठालाल- दया, जेठालाल- बबिता जी के मीम्स यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बबिता जी और जेठालाल की एक फनी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
ये वीडियो शो के किसी फैन पेज से शेयर की गई है। इसमें बबिता जी यानी की मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के एक इंटरव्यू को जबरदस्त तरीके से एडिट करके काफी फनी बनाया गया है। वीडियो में एक जर्नलिस्ट बबिता जी से पूछता है कि कौन से ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं जिनके साथ आप डेट पर जाना चाहेंगी। जिस पर काफी हंसते और शर्माते हुए एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का नाम लेती है। इसके साथ साथ बबिता जी के हर एक कमेंट पर जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का रिएक्शन काफी कमाल का है। यहां देखिए फनी वीडियो...
बताते चले कि कुछ दिनों पहले मुनमुन दत्ता और शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) की खबरें काफी वायरल हुईं थी। इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए राज ने इनको पूरी तरह से बेबुनियाद बताया था। आपको बता दें कि शो के ट्रैक में जेठालाल को बबिता जी पर सीक्रेट क्रश हैं। जेठालाल अपनी पड़ोसन बबिता जी को अपना बहुत ही खास दोस्त मानते हैं। वह उनकी सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS