Show के दौरान स्टेज से गिरे बादशाह!, वायरल हुआ वीडियो तो बोले- मेरे हाथ और पैर...

Show के दौरान स्टेज से गिरे बादशाह!, वायरल हुआ वीडियो तो बोले- मेरे हाथ और पैर...
X
सिंगर बादशाह (Badshah) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि एक लाइव शो के दौरान वह स्टेज से गिर गए हैं। इस पर सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Badshah reacts to viral video: सिंगर बादशाह (Badshah) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें दावा किया जा रहा था कि एक शो के दौरान वह स्टेज से गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें चोट आई है। इस पर सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। आइए जानते हैं बादशाह ने अपनी इस वीडियो में क्या कहा।

ये वीडियो हो रहा वायरल

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स स्टेज पर दर्शकों के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग शॉर्ट्स और सफेद स्नीकर्स पहने हुए हैं। वह बिल्कुल बादशाह की तरह दिख रहा है। गाना गाते-गाते अचानक उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह मंच से पास ही एक खुले डिब्बे में गिर जाते है। इसके बाद वहां मौजूद लोग भागकर उनके पास आते हैं और उनकी मदद करते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि बादशाह स्टेज से गिर गए हैं।

क्या कहा बादशाह ने

रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा था कि जो मंच से गिरे हैं, वो बादशाह ही हैं। ऐसे में बादशाह ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं किसी स्टेज से नहीं गिरा। मेरे हाथ पैर सब सही है। असल में जो इंसान स्टेज से गिरा है, उम्मीद है कि वो ठीक हो। बादशाह को देखकर लग रहा है कि वे बिल्कुल ठीक हैं। इस वीडियो को देखने के बाद बादशाह के फैंस ने राहत की सांस ली है।

बादशाह की इंस्टाग्राम स्टोरी से लिया गया स्क्रीन शॉट ।


ये भी पढ़ें - Ask Me Anything session: तापसी पन्नू से Fan ने पूछा शादी कब करोगी?, एक्ट्रेस बोली- 'अभी तक मैं Pregnant नहीं हूं'

Tags

Next Story