Show के दौरान स्टेज से गिरे बादशाह!, वायरल हुआ वीडियो तो बोले- मेरे हाथ और पैर...

Badshah reacts to viral video: सिंगर बादशाह (Badshah) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें दावा किया जा रहा था कि एक शो के दौरान वह स्टेज से गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें चोट आई है। इस पर सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। आइए जानते हैं बादशाह ने अपनी इस वीडियो में क्या कहा।
ये वीडियो हो रहा वायरल
गर्मी के बाद, तुरंत ठंडी... 😂🤣😜#badshah #viralvideo #singerbadshah #singer #haygarmi pic.twitter.com/dN7m85WGIC
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) July 17, 2023
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स स्टेज पर दर्शकों के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग शॉर्ट्स और सफेद स्नीकर्स पहने हुए हैं। वह बिल्कुल बादशाह की तरह दिख रहा है। गाना गाते-गाते अचानक उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह मंच से पास ही एक खुले डिब्बे में गिर जाते है। इसके बाद वहां मौजूद लोग भागकर उनके पास आते हैं और उनकी मदद करते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि बादशाह स्टेज से गिर गए हैं।
क्या कहा बादशाह ने
रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा था कि जो मंच से गिरे हैं, वो बादशाह ही हैं। ऐसे में बादशाह ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं किसी स्टेज से नहीं गिरा। मेरे हाथ पैर सब सही है। असल में जो इंसान स्टेज से गिरा है, उम्मीद है कि वो ठीक हो। बादशाह को देखकर लग रहा है कि वे बिल्कुल ठीक हैं। इस वीडियो को देखने के बाद बादशाह के फैंस ने राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ें - Ask Me Anything session: तापसी पन्नू से Fan ने पूछा शादी कब करोगी?, एक्ट्रेस बोली- 'अभी तक मैं Pregnant नहीं हूं'
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS