Asmita Sood: 'बदतमीज दिल' की एक्ट्रेस को हुआ प्यार, बताया शादी का प्लान

Asmita Sood: बदतमीज दिल की एक्ट्रेस को हुआ प्यार, बताया शादी का प्लान
X
Asmita Sood: टीवी एक्ट्रेस अस्मिता सूद (Asmita Sood) को रियल लाइफ में अपना प्यार मिल गया है। एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन पर खुद जानकारी शेयर की है।

Asmita Sood: बदतमीज दिल (Badtameez Dil) और दिल ही तो है (Dil Hi To Hai) जैसे सीरियल्स से अस्मिता सूद (Asmita Sood) ने अपनी खास पहचान कायम की है। टीवी की दुनिया में कदम रखते ही एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। बीते साल उन्होंने दंगल टीवी के शो 'जनम जनम' से वापसी की थी। इस बीच एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, बदतमीज दिल की एक्ट्रेस को असल जिंदगी में अपना प्यार मिल गया है। चलिए जान लेते हैं कि उनका दिल चुराने वाला शख्स आखिर कौन है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्मिता सूद को उनका प्यार (Asmita Sood Fall in Love) मिल गया है। सूद का दिल गुजरात के रहने वाले बिजनेसमैन सिद्ध मेहता पर आ गया है। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अस्मिता से मिलने के लिए सिद्ध मेहता (Sidhh Mehta) मुंबई भी आता रहता है। गौर करने की बात है कि एक्ट्रेस ने खुद इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की है।

अस्मिता सुद और सिद्ध मेहता कैसे मिले

रिपोर्ट से मिली जानकारी की मानें तो अस्मिता और सिद्ध एक दूजे को जुलाई से जानते हैं। हालांकि, लवबर्ड्स के तौर पर उन्हें एक-दूसरे का साथ हाल ही में मिला है। अस्मिता ने जानकारी दी कि उन दोनों की मुलाकात काम के सिलसिले में पहली बार हुई थी। इसी दौरान उन्होंने एक दूजे को जान लिया। एक्ट्रेस का कहना है कि वो दोनों ही एक-दूसरे को बेहतर ढंग से जानने की कोशिश में लगे हुए हैं। अस्मिता ने कहा कि मेरे लिए प्यार में पड़ना काफी अच्छा अनुभव रहा है। हम दोनों बहुत खुश हैं। हमें एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना भी काफी अच्छा लगता है।

Also Read: टीवी पर राम-प्रिया बनकर फिर वापसी करेंगे दिशा और नकुल, इस दिन से शुरू होगा शो

एक्ट्रेस ने बताया शादी का प्लान

शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर अस्मिता ने कहा कि अभी इस बारे में सोचना थोड़ी जल्दबाजी होगी। फिलहाल हम दोनों ही एक-दूसरे को जानने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन, शादी (Asmita Sood Wedding Plan) करने का हमारा इरादा जरूर है, इसलिए हम रिलेशनशिप में है। फिलहाल मैं प्यार में होने के पल को महसूस कर रही हूं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें सिद्धा मेहता का जमीन से जुड़ा होना बेहद पसंद आया था। वह बहुत ईमानदार हैं। हम दोनों ही छोटे शहर से हैं, इस वजह से दोनों के विचार भी काफी मिलते हैं।

Tags

Next Story