साउथ इंडस्ट्री पर फूटा अविका गौर का गुस्सा, कहा- ये खुद ही है नेपोटिज्म की दुकान

Avika Gaur: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) पर अक्सर नेपोटिज्म के आरोप लगाए जाते हैं। बी टाउन सेलेब्स से लेकर अन्य इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म के विषय पर खुलकर बात करते हैं, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी नेपोटिज्म (South Film Industry Nepotism) की दुकान है। ऐसा हमारा नहीं, बल्कि बालिका वधु फेम एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gaur) का कहना है। दरअसल, उन्होंने एक हालियां इंटरव्यू में साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बात की है।
अविका गौर साउथ फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड (Avika Gaur Bollywood Debue Movie) की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। अविका की फिल्म '1920 हॉर्स ऑफ द हार्ट' 23 जून को रिलीज होगी। इसके प्रमोशन के सिलसिले में एक्ट्रेस बिजी चल रही हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के नेपोटिज्म को लेकर बात की है। अविका ने कहा कि जब स्टार पावर की बात आती है, तो साउथ में स्टार पावर है, लेकिन यहां नेपोटिज्म भी भर-भरकर है। साउथ में भी चीज वही है, बस लोग यहां उस चीज को ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।
अविका के निशाने पर आई साउथ इंडस्ट्री
अविका गौर ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि हिंदी फिल्मों के लिए एक बज क्रिएट हो गया है। सभी बॉलीवुड मूवीज (Bollywood Movies) की कमियों को खोजने का प्रयास करते हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को नेपोटिज्म की दुकान बता दिया है। उनका कहना है कि लोगों को बस बॉलीवुड का नेपोटिज्म दिखता है, लेकिन साउथ के नेपोटिज्म को लोग नजरअंदाज कर देते हैं। अविका ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों ने इसे थोड़ा हाइपर कर दिया है। समय के साथ उम्मीद है कि ये चीज ठीक हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट 11 साल की उम्र में ही बनने वाली थीं रणबीर कपूर की बालिका वधू, जानें क्यों रह गया अरमान अधूरा
अविका गौर वर्कफ्रंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अविका गौर को बालिका वधु सीरियल (Balika Vadhu Serial) में छोटी आनंदी का रोल प्ले करने के बाद पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कई शोज और सीरियल में काम किया। इसके अलावा अविका कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि, अब अविका बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS