Bastar Movie: द केरला स्टोरी के बाद धमाल मचाएगी बस्तर, जानें कब रिलिज होगी फिल्म

Bastar Movie: द केरला स्टोरी (The Kerala Story) के विवाद के बाद अब निर्माता एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। द केरल स्टोरी फिल्म में केरल में रहने वाली 3 लड़कियों की कहानी पर आधारित थी, जो अपना धर्म बदलकर ISIS यानी Islamic State of Iraq and Syria नाम के एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो जाती हैं। ये फिल्म बहुत विवादों में भी रही है। इसके बाद एक बार और एक नई फिल्म आने की कवायद तेज हो गई है। वहीं, फिर ये दोनों जोड़ी फिर एक बार रियल स्टोरी लेकर सामने आ रही है।
बता दें कि द केरला स्टोरी के मशहूर जोड़ी विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन फिर से एक बार एक नई स्टोरी लेकर सामने आ रहे हैं। जिस फिल्म का टाइटल 'बस्तर' (Bastar) है। दरअसल, निर्माताओं ने इस फिल्म को एक पोस्टर के जरिए कोलाइब्रेशन की घोषणा की है। इसमें साफ देख सकते है कि किस तरह से लाल रंग से फिल्म का टाईटल दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर देखने के बाद सभी लोगों को यह आशाजनक लग रहा है। कहीं-न-कहीं ये फिल्म पोस्टर लोगों में उत्सुकता बढ़ाने का भी काम कर रही है। हालांकि, इस फिल्म के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि विपुल अमृतलाल शाह की यह फिल्म बहुत ही चौकाने वाली हो सकती है। यही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि आने वाली यह फिल्म पक्का कोई सच्ची घटना पर ही आधारित होगी। वहीं, इस फिल्म के पोस्टर पर साफ लिखा हुआ है कि- छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।
ये भी पढ़ें... Emergency का Teaser जारी, इंदिरा गांधी बनी Kangana Ranaut, 24 नवंबर को होगी रिलीज
Unveiling our next, #Bastar. Prepare to witness another gripping true incident that will leave you speechless. Mark your calendars for April 5, 2024!#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah#SunshinePictures pic.twitter.com/3qQVxKpCcG
— Sunshine Pictures (@sunshinepicture) June 26, 2023
दरअसल, लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से बस्तर फिल्ट का निर्माण और विकास किया जाएगा। साथ ही लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से ही सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस फिल्ल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलिज होगी। विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) एक पॉपुलर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर के साथ एक डायरेक्टर भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS