फिल्म ‘जवान’ की रिलीज से पहले Shah Rukh ने रखा #AskSRK सेशन, बताया अबराम का पसंदीदा गाना

Shah Rukh Khan AskSRK: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो 7 सितबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले एक्टर ने अपने फैंस के लिए संडे के दिन #AskSRK सेशन रखा है, जिसकी घोषणा एक्टर शाहरुख ने कुछ समय पहले खुद ही किया था।
अभिनेता शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, “4 दिन और फिर आपसे आमने-सामने मुलाकात होगी। तब तक 4 बातें हो जाएंगी, जवान और जीवन से जुड़ी सभी चीज़ों के बारे में। आइए, थोड़ा #AskSRK करें रविवार सेशन।” इस सेशन के दौरान एक्टर ने सबसे पहले ये खुलासा किया कि उनके छोटे बेटे अबराम खान को ‘जवान’ का कौन सा गाना पंसद है। दरअसल, एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा था कि ‘जवान’ में अबराम का पसंदीदा गाना कौन सा है? इसका जवाब देते हुए किंग खान ने कहा कि इस फिल्म में एक बहुत ही खूबसूरत लोरी है, वो अबराम को पसंद है। लेकिन मेरे फेवरेट गाने ‘चलेया’ और ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ है।
शाहरुख ने एक बार फिर उनके लिए #AskSRK सेशन किया
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 13.17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अभी तक इस फिल्म के 4.26 लाख टिकट बिक चुके हैं। वहीं दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर कई सवाल भी बने हुए हैं, जिसका जवाब देने के लिए शाहरुख खान ने रविवार को एक बार फिर उनके लिए #AskSRK सेशन किया।
4 Din aur phir aapse aamne saamne mulaqat hogi! Till then 4 baatein ho jayein. About #Jawan and all things life….let’s do #AskSRK for a bit…The Sunday Session.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
'उम्मीद है कि ये सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी'
वहीं इसके अलावा शाहरुख खान के एक फैन ने उनसे ये भी पूछा कि क्या वो फिल्म की रिलीज को लेकर नर्वस हैं? इस सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा, “मैं सिर्फ इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि ‘जवान’ सिनेमाहॉल में ज्यादा से ज्यादा लोगों का मनोरंजन करेगा। ये पिछले तीन सालों की कड़ी मेहनत है और मुझे उम्मीद है कि ये सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी।”
Also Read: AskSRK Session: कब होगी फिल्म Jawan की बुकिंग शुरू, शाहरुख ने फैंस के सवालों का दिया जवाब
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS