Bharat Song Chashni Out : 'चाशनी' में डूबे सलमान और कैटरीना, भारत का नया गाना हुआ रिलीज

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' के लिए अभी से काफी क्रेज है। सलमान के फैन्स को उनकी आने वाली हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। सलमान खान, कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'भारत' का दूसरा गाना 'चाशनी' आज रिलीज किया गया है। कुछ दिन पहले ही भारत का पहला गाना 'स्लो मोशन' रिलीज किया गया था जिसे उनके फैन्स ने बेहद पसंद किया था।
गीत 'चाशनी' को सलमान और कैटरीना पर फिल्माया गया है जिसमें सलमान की पतली सी मूछें रखे नजर आयेंगे। कैटरीना भारतीय कपड़ों में बेहद खुबसूरत दिखाई देती हैं। सलमान और कैटरीना की जोड़ी के बीच की कैमिस्ट्री देखने लायक है।
गाने में खुबसूरत लोकेशन को दिखाया गया है हालाँकि गाने के पिच थोड़ी धीमी रखी गयी है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे मंझे हुए कलाकार हैं।
फिल्म इस ईद पर रिलीज़ होगी और इसका निर्देशन सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने किया है। फिल्म के निर्माताओं ने अप्रैल में फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया था और इसे सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अब नए रोमांटिक गीत में सलमान और कैटरीना के प्यार को दिखाता गीत 'चाशनी' बहुत सुंदर गाना है। इस गाने को अभिजीत श्रीवास्तव ने गाया है और लिखा है इरशाद कामिल ने।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS