जब दीपिका पादुकोण बनीं भारती सिंह, कर दी ऐसी हरकत हंसी नहीं रोक पाएं पति हर्ष लिम्बाचिया

जब दीपिका पादुकोण बनीं भारती सिंह, कर दी ऐसी हरकत हंसी नहीं रोक पाएं पति हर्ष लिम्बाचिया
X
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी चुलबुली अदाओं से सभी के दिलों में राज करती हैं। वह अक्सर कुछ नया करती रहती हैं जिसकी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में भारती (Bharti Singh) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के लुक को कॉपी किया। वहीं उनके पति हर्ष ने (Haarsh Limbachiyaa) बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) को कापी करते हुए नजर आएं।

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी चुलबुली अदाओं से सभी के दिलों में राज करती हैं। वह अक्सर कुछ नया करती रहती हैं जिसकी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में भारती (Bharti Singh) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के लुक को कॉपी किया। वहीं उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) के लुक में नजर आएं।

जानकारी के मुताबिक, जब भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ डांस दिवाने 3 (Dance Deewane 3) की शूटिंग से लौट रहीं थी तो पैपराजी ने उन्हें रोक लिया और उनके लुक को देखकर उनसे दीपिका पादुकोण के आईकॉनिक वेव गेस्चर्र (Iconic wave gesture) करने को कहा।


जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं भारती दीपिका पादुकोण के गाने 'आंखों में तेरी' (Aankhon Mein Teri) पर स्टेप करते हुए नजर आ रही हैं। वो पैपराजी (Paparazzi) से कहती है स्लो मोशन डालना (Slow motion mein daalna)। वहीं उनके पति हर्ष लिम्बाचिया भारती को देखकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में भारती जब 'आंखों में तेरी' गाना गाती है तो पैपराजी कहते है ओहो.. फिर भारती बोलती है.... ओही और बॉय बोलकर चली जाती हैं।

कॉमेडी क्वीन जल्द ही कलर्स टीवी पर आने वाले 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने इस शो से जुडा एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था - 'रिक्वेस्ट करके ये सब कराया लड़कों से अच्छे लड़के है आज कल के' । शो का प्रोमो और पोस्टर रिलीज हो चुका है।




Tags

Next Story