नेशनल लेवल राइफल शूटर भी हैं Bharti Singh, बोली- जब मैं Nationals के लिए जाती थी तो...

नेशनल लेवल राइफल शूटर भी हैं Bharti Singh, बोली- जब मैं Nationals के लिए जाती थी तो...
X
कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) एक नेशनल लेवल राइफल शूटर (national-level Rifle Shooter) भी हैं, इसका खुलासा तब हुआ जब भारती सिंह 15 साल बाद शूटिंग रेंज (shooting range) में पहुंची और वहां जाकर राइफल से निशाना साधा।

Bharti Singh is also a national-level Rifle Shooter : कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) एक नेशनल लेवल राइफल शूटर (national-level Rifle Shooter) भी हैं, इसका खुलासा तब हुआ जब भारती सिंह 15 साल बाद शूटिंग रेंज (shooting range) में पहुंची और वहां जाकर राइफल से निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने अपने इस एक्सपीरियंस को भी शेयर किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह लगभग 15 साल बाद राइफल शूटिंग में लौटीं। रेंज में प्रवेश करते समय भारती ने बताया कि वह बेहद घबराई हुई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि वह ऐसा कर पाएंगी या नहीं क्योंकि अब उनका एक बेटा और एक पिल्ला भी है। लेकिन उन्होंने शूटिंग रेज में आने का फैसला लिया और देखा कि क्या वह वापस आ सकती हैं या नहीं। वह काफी लंबे समय बाद शूटिंग पर आईं। भारती सिंह ने कहा कि वह जब 15 साल पर राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस करती थी तब वह नेशनल के लिए जाती थी। उस समय सबकी अपनी-अपनी राइफल होती थी और सभी यूनिवर्सिटी से खेलने जाते थे। तब उन्होंने लगता था कि ये राइफल बहुत महंगी है और उन्हें ढेर सारा पैसा कमाना है ताकि वह खुद की राइफल खरीद सकें।

भारती ने 15 साल बाद लगाए अच्छे शॉट्स

खबरों की मानें तो भारती ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। कोच ने उन्हें सुझाव दिया कि वह फिर से प्रैक्टिस शुरू कर सकती हैं। इस बात को लेकर भारती सिंह थोड़ी कन्फ्यूज (confused) हो जाती है कि वह आगे प्रैक्टिस के लिए आ पाएगी या नहीं। हालांकि, जब भारती घर जाती है और हर्ष से इस बारे में बात करती है, तो वह सुझाव देता है कि उसे एक साल की मैमबरशिप लेनी चाहिए और अभ्यास जारी रखना चाहिए।

बेटे के साथ समय बिताती हैं भारती

बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) से साल 2017 में शादी की थी। उन्होंने 3 अप्रैल 2022 को एक बेटे को जन्म दिया था। भारती सिंह अपने बेटे की तस्वीरों और वीडियो को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है, वह अपने बेटे लक्ष्य के साथ बिताती हैं।

ये भी पढ़ें- क्या फिर से Pregnant हैं Genelia Deshmukh

Tags

Next Story