VIDEO: भारती सिंह ने बेटे संग मिलकर उड़ाया पति हर्ष का मजाक, एनिवर्सरी के दिन की ये डिमांड

VIDEO: भारती सिंह ने बेटे संग मिलकर उड़ाया पति हर्ष का मजाक, एनिवर्सरी के दिन की ये डिमांड
X
टीवी की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह की आज ही के दिन हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी हुई थी। सोशल मीडिया पर भारती ने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए अपने पति को खास मैसेज दिया है।

Bharti Singh Funny Video: टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी आज ही के दिन यानी 3 दिसंबर 2017 में हुई थी। आज कपल की शादी को 5 साल पूरे हो चुके हैं। हाल ही में भारती और हर्ष माता-पिता भी बने थे। दोनों की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री के क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल है। हर्ष-भारती अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे का मजाक उड़ाते नजर आते हैं। एनिवर्सरी के दिन भी भारती ने हर्ष के लिए एक फनी वीडियो बनाया। इसे उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

भारती ने उड़ाया पति लिंबाचिया का मजाक

भारती सिंह के मजाकिया अंदाज से तो सभी परिचित है। टीवी शोज से लेकर सोशल मीडिया पर भारती अपनी कॉमेडी की वजह से छाई रहती है। एक बार फिर भारती का नया वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि भारती ने अपनी गोद में अपने बेटे गोला (लक्ष्य) को उठाया हुआ है। भारती ने कहा, 'हैप्पी एनिवर्सरी हर्ष गोले की तरफ से भी उसके मम्मी-पापा को हैप्पी एनिवर्सरी। आज हमारी शादी को पूरे पांच साल बीत चुके हैं। आज का पूरा दिन हमारे साथ रहना। हमे शॉपिंग कराने लेकर जा। घुमाने लेकर जा और पूरा दिन हमारे साथ बिता।'

भारती सिंह का वीडियो हुआ वायरल

इसके आगे उन्होंने कॉमेडी क्वीन भारती सिहं की झलक दिखा दी। भारती ने कहा, 'मैं अपने घर से ही वीडियो बना रही हूं। हर्ष अंदर रूम में सोया हुआ है। हर्ष अगर तू हमारी वीडियो देखता है तो जल्द उठ जा और बाहर आ जा।' इस बीच गोला उबासी लेने लगा। इस पर भारती ने कहा कि 'बच्चा तो उबासी लेने लगा है। एक बार फिर हर्ष हैप्पी एनिवर्सरी।' गोल की तरफ से भारती ने बोला 'उठ जाओ पापा।' सोशल मीडिया पर भारती की वीडियो पर सेलेब्स से लेकर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही, यूजर्स कपल को एनिवर्सरी की बधाई भी दे रहे हैं।


Tags

Next Story